अवैध उत्खनन की लगातार शिकायतों पर पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार मूक-बधिर हो गई है – लक्ष्मी वर्मा
April 4, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर
भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा ने कहा है कि बलौदाबाजार ज़िले के पलारी ब्लॉक में अवैध खनन का काम रोकने वाले तहसीलदार का संसदीय सचिव द्वारा महज कुछ ही घंटों में तबादला कराए जाने से यह आईने की तरह साफ हो गया है कि प्रदेश सरकार के राजनीतिक और सत्तावादी संरक्षण में ही इस प्रकार के अवैध कार्यों का सिलसिला चल रहा है। श्रीमती वर्मा ने कहा कि जबसे प्रदेश में कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई है तमाम तरह के माफिया सत्ता संरक्षण में अपनी समानांतर सरकार चलाकर न केवल कायदे-कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं, अपितु बाहुबल के जरिए मारपीट व हत्या तक करके आतंक फैला रहे हैं।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती वर्मा ने कहा कि अवैध उत्खनन की लगातार शिकायतों पर पर प्रदेश की कांग्रेस सरकार मूक-बधिर हो गई है और तमाम अवैध कारनामों से कमीशन की उगाही के कांग्रेस के राजनीतिक चरित्र को बेनकाब करने के लिए पर्याप्त है। प्रदेश सरकार एक ओर अधिकारियों को गलत काम रोकने के लिए कहती है दूसरी ओर अवैध कृत्यों पर कार्रवाई करने पर उन अधिकारियों को प्रताड़ित करती है। श्रीमती वर्मा ने कहा कि ऐसे दोगले राजनीतिक चरित्र के साथ प्रदेश सरकार छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ बनाने पर अमादा नजर आ रही है। श्रीमती वर्मा ने कहा है कि अधिकारी प्रदेश सरकार की कार्रवाई और प्रतिशोध से बिना डरे और बिना झुके विधिसम्मत कार्रवाई करने का साहस प्रदर्शित करते रहे अवैध कारोबारियों पर कार्रवाई करते रहें। आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा का सत्ता में आना तय है और भाजपा ऐसे कानून प्रिय अधिकारियों के साथ खड़ी है।