पुलिस अधीक्षक सूरजपुर ने जिले के थाना व चौकी प्रभारियों की ली बैठक : बेस लाईन स्टडी एण्ड इम्पेक्ट असिसमेंट संबंधी अपराध का डाटाबेस तैयार करने हेतु जानकारी शीघ्र भेजने के दिए निर्देश !

Advertisements
Advertisements

क्षेत्र में अच्छी पुलिसिंग कर अपराधों के नियंत्रण के दिए विशेष निर्देश

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सूरजपुर

सूरजपुर : थानों में लंबित अपराध, गुम इंसान, मर्ग, शिकायतों की विस्तृत जानकारी लेकर उनके निराकरण में तेजी लाने, जिले में कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा अपराध पर अंकुश लगाने, समंस वारंट की तामिली के स्तर में बढ़ोत्तरी, अवैध कार्यो के विरूद्व सख्ती से कार्यवाही को लेकर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक गुरूवार  06 अप्रैल को जिला पुलिस कार्यालय के सभाकक्ष में ली।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस मुख्यालय रायपुर के द्वारा चाही गई बेस लाईन स्टडी एण्ड इम्पेक्ट असिसमेंट संबंधी अपराध का डाटाबेस तैयार करने हेतु जानकारी शीघ्र प्रदाय करने के निर्देश दिए। उन्होंने थाना-चौकी प्रभारियों को कहा कि जब किसी कार्य के लिए थाना से बाहर जाते है, उस दौरान थाना आने वाले फरियादी दूसरे विवेचक को अपनी समस्या-शिकायत को बताते है, उस पर क्या कार्यवाही हो रही है उसकी जानकारी वापस थाना आने के बाद विवेचक से ले और शिकायतकर्ता से मोबाईल पर सम्पर्क कर उन्हें कार्यवाही अथवा जांच के बारे में अवगत कराए। किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना को नजर अंदाज न करने, प्रत्येक सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए त्वरित वैधानिक कार्यवाही करें, अपराधियों में पुलिस का खौफ बनाए रखने व क्षेत्र में अच्छी पुलिसिंग करते हुए अपराधों पर नियंत्रण करने तथा दुर्घटना के मामले में राहत दिलाने को लेकर मोटर दुर्घटना दावा प्राधिकरण को दस्तावेजों सहित प्रतिवेदन भेजने के निर्देश दिए।

बैठक में थाना चौकी प्रभारियों से पुराने लंबित सभी अपराधों की विस्तृत जानकारी लेते हुए उसके निराकरण हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये इसी प्रकार उन्होंने लंबित चालान एवं शिकायतों की विधि-सम्मत जांच समय पर करते हुए निराकरण करने के निर्देश दिए। समंस-वारंटों की तामीली शत्-प्रतिशत कराने, अवैध कार्यो में लिप्त लोगों, अवैध कारोबार पर पूर्णतः अंकुश लगाने, महिला संबंधी अपराधों को निकाल जल्द करने, अधिनस्थों को अच्छे कार्यो हेतु प्रोत्साहित कर बेहतर कार्य लिए जाने एवं उनसे नियमित तौर पर दिनचर्या के कार्यो, उनकी समस्या से अवगत हो निराकरण हेतु अवगत कराने के निर्देश दिए। उन्होंने थाना-चौकी प्रभारियों को कहा कि सदैव अच्छे कार्यो हेतु तत्पर रहे और उसे करते रहें, बैंकों की नियमित चेकिंग एवं उसके आसपास पुलिस बल की मौजूदगी बनाए रखे, सूचना तंत्र को मजबूत करने तथा नियमित व प्रभावी रूप से पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिये है। इस दौरान सीएसपी जे.पी.भारतेन्दु, एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह, डीएसपी अजाक पी.डी.कुजूर, जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारी सहित जिला पुलिस कार्यालय के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!