वाराणसी के दशाश्वमेघ घाट पर लगाया गया चेंजिंग रूम व अर्पण कलश, मां गंगा को स्वच्छ बनाने की गई अपील !

वाराणसी के दशाश्वमेघ घाट पर लगाया गया चेंजिंग रूम व अर्पण कलश, मां गंगा को स्वच्छ बनाने की गई अपील !

April 7, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज डेस्क,

वाराणसी : आज दिनांक 07/04/23 को मां गंगा के तट दशाश्वमेघ घाट पर जहां दैनिक आरती होती है, पंडित पुजारी लोग चौकी छतरी लगा कर पूजा कराते है, जहां गंगा जी में लोग निर्माल्य कचरा डालते है, वहां पर गंगा हरीतिमा अभियान के अग्रदूत एवं सृजन सामाजिक विकास न्यास के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह एवं रोमा बिल्डर्स के निदेशक आकाश जी के आगुवाई में बिशाल प्रोट्कशन फोर्स की मदद से श्री अनिल कुमार बृछ कमांडेंट 95 बटालियन सीआरपीएफ के देखरेख में  एवं सृजन संस्था के सदस्यों तथा भाजपा के पदाधिकारियो द्वारा एक चेंजिग रुम और 3 अर्पण कलश रखे गये, जिसके मुख्य अतिथि माननीय मंत्री दयाशंकर मिश्रा स्वतंत्र प्रभार आयुष मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार थे। उपस्थित ब्राह्मण द्वारा वैदिक मंत्रो चारण के साथ अर्पण कलश रख कर अपने करकमलों द्वारा फूल माला कचरा को डाल महिला चेंजिग रुम को रखवाया, जिसमें विशिष्ट अतिथि श्री विद्यासागर राय भाजपा महानगर अध्यक्ष गंगा समग्र के प्रमुख अम्बरीश सिंह जी ने सभी को गंगा जी के प्रति जागरूक आशीर्वचन भी दिया एवं 95 बटालियन के श्री महेन्द्र मिश्रा जी उप कमांडेंट ने सभी दर्शनार्थियों को जागरुक करते हुए मां गंगा को स्वच्छ बनाने की अपील की।

गंगा हरीतिमा अभियान के ब्रांड अम्बेसडर अनिल कुमार सिंह ने सभी को स्वच्छता, पर्यावरण की शपथ दिलाकर हर घाट पर अर्पण कलश एवं चेजिगं रुम रखने की बात कही  तथा मुख्य अतिथि महोदय द्वारा विशाल प्रोटक्शन फोर्स के जीएम श्री जय प्रकाश सिहं, डिप्टी कमान्डेट श्री महेन्द्र मिश्रा एवं अनिल कुमार सिहं, रोमा बिल्डर्स के निदेशक आकाश जी, त्रिदेव ग्रुप के निदेशक प्रशांत केजरीवाल,  अम्बरीश जी, नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी रामसकल यादव को सम्मानित किया, जिसमें मुख्य रूप से सीआरपीएफ के प्रवीण सिंह पूरी टीम के साथ 95 बटालियन के कैमरामैन हितेश कुमार ने पूरी लगन से अपने कार्य को अंजाम तक पहुंचाया। जगन्नाथ ओझा, सुधीर सिहं, दिवेन्दु सिहं एवं भाजपा के संतोष सैनी गौरव राठी कौशल मिश्रा, सौरभ पाठक, जय विश्वकर्मा, अरुण पांडेय, सागर सौरभ राय, मदनलाल चौरसिया आदि लोगों ने भागीदारी निभाई। जय मां गंगे, जय हिन्द-जय भारत जय के उद्घोष से असि घाट गूंज उठा।