कमिश्नर ने की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों में गठित ओव्हरसाईट कमेटी की समीक्षा.
April 10, 2023समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जगदलपुर
जगदलपुर : कमिश्नर श्री श्याम धावड़े ने संभाग से सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिलों में गठित जिला स्तरीय ओव्हरसाईट कमेटी के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशानुसार पारित निर्णय एवं कर्तव्यों का पालन के साथ-साथ सीसीटीव्ही और उनके उपकरणों की देख-रेख, रख-रखाव और उपकरणों की निरंतर मॉनिटरिंग, नगर पुलिस अधीक्षकों एवं उप पुलिस अधीक्षकों और संबंधित थाना प्रभारी को सीसीटीव्ही तथा उपकरणों के कामकाज और रखरखाव के लिए निर्देशित करने, सीसीटीव्ही के कामकाज के बारे में एसएलओसी को मासिक रिपोर्ट भेजना, किसी भी मानव अधिकारों के उल्लंघन की जांच करने के लिए पुलिस स्टेशनों के विभिन्न स्थानों में सीसीटीव्ही से फुटेज भंडारण की समीक्षा किया।
बैठक में सभी जिलों के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षको ने जिलों में किए जा रहे सीसीटीवी से संबंधित कार्यों की जानकारी दी। जिला कार्यालय के एनआईसी कक्ष में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती वेदवती कश्यप, कलेक्टर श्री चंदन कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र मीणा, अपर कलेक्टर श्री हरेश मंडावी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल, डिप्टी कमिश्नर माधुरी सोम उपस्थित थे।