कोविड संक्रमण के रोकथाम हेतु निर्देश जारी

कोविड संक्रमण के रोकथाम हेतु निर्देश जारी

April 11, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, अम्बिकापुर

कोविड-19 के संक्रमण दर में वृद्धि को देखते हुए लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा बचाव एवं रोकथाम हेतु दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है। जारी निर्देशानुसार जिले अंतर्गत सर्दी, खांसी, जुकाम के लक्षण के प्रकरणों की सतत निगरानी करने तथा ऐसे प्रत्येक प्रकरण की कोविड-19 हेतु जांच किया जाएगा। जिले में कम से कम प्रतिदिन 100 कोविड-19 जांच अवश्य किया जाए। कोविड-19 जांच हेतु यथासंभव आरटीपीसीआर विधि से ही किया जाए जिससे की प्रत्येक धनात्मक प्रकरण की डब्ल्यूजीएस जांच किया जा सके।

कोविट-19 जांच में धनात्मक आने वाले प्रत्येक प्रकरण की व्होल जीनोम सिक्वेंसिंग जांच हेतु सैंपल अनिवार्य रूप से भेजा जाए। कोविड-19 धनात्मक प्रकरणों के संपर्क व्यक्तियों की पहचान कर लक्षण वाले व्यक्तियों की कोविड-19 जांच किया जाए। कोविड-19 प्रकरणों के उपचार हेतु अस्पतालों में बिस्तरों, ऑक्सीजन बिस्तर, आईसीयू बिस्तरों, वेंटिलेटर, मेडिकल ऑक्सीजन, दवाइया इत्यादि की उपलब्धता सुनिश्चित किया जाए।

आमजनों से अपील की गई है कि वृद्धजनों एवं अन्य बीमारियों (जैसे डायबिटीज, उच्च रक्तचाप, कैंसर, किडनी की बीमारियों इत्यादि) से प्रषित एवं कमरोग प्रतिरोधक क्षमता वाले व्यक्तियों को भीड़-भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचना चाहिए। किसी भी व्यक्ति को भीड़-भाड़ वाले एवं कम हवादार वाले स्थानों में जाने की आवश्यकता हो, तो मास्क अवश्य लगाएं। खांसते व छींकते समय रुमाल या टिश्यू पेपर से मुँह एवं नाक को ढक लें। सर्दी जुकाम वाले व्यक्तियों के संपर्क में आने से बचे। व्यक्तिगत स्वच्छता का ध्यान रखें एवं समय-समय पर हाथ धोते रहें।