सीएमएचओ ने ली चिकित्सक एवं कर्मचारियों की बैठक, राष्ट्रीय कार्यक्रम की जानकारी ऑनलाईन पोर्टल में एंट्री करने के दिए निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.मधुलिका सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में आज आरोग्यम् सभाकक्ष में जिला स्तर पर जिले के समस्त हॉस्पिटल/नर्सिंग होम/ पॉलीक्लीनिक एवं डायग्नोस्टिक सेंटर के चिकित्सक/कर्मचारियों का ऑनलाईन रिर्पोटिंग हेतु एक दिवसीय कार्यशाला सह बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के  निजी अस्पताल के संचालक /चिकित्सक/ कर्मचारी उपस्थित रहे। इस दौरान सीएमएचओ डॉ.ठाकुर ने अनुपस्थित चिकित्सक/ अधिकारियों पर गहरी नाराजगी व्यक्त की तथा उनके उपस्थित आपरेटरों को ऑनलाइन रिपोर्टिंग के संबंध में तथा समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रम (कोविड, मलेरिया, कुष्ठ,टीबी व डिलवरी एवं वेक्सीनेशन की एण्ट्री ऑनलाईन पोर्टल में आवश्यक रूप से करने तथा उनके प्रशिक्षण व सावधानी के बारे में बताया गया। जिले में डॉ.खूबचंद बघेल योजना (आयुष्मान भारत योजना) से इलाज के दौरान मरीज से अतिरिक्त नगद राशि लिये जाने की शिकायत पाये जाने पर उस अस्पताल पर कार्यवाही करने का निर्देश दिए गए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!