ग्राम लोधमा में स्वयंभू महादेव मंदिर जीर्णोद्धार पर निकली विशाल कलश यात्रा, पूरे अचंल का वातावरण हुआ भगवामय, भण्डारे में हजारो श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण
April 11, 2023रात्री में श्रद्धालु सम्मिलित होंगे अखण्ड कीर्तन में
भगवा बाईक रैली का भी ग्राम में हुआ समापन
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी/जशपुर
कुनकुरी : विकास खण्ड कुनकुरी के ग्राम लोधमा स्थित स्वयंभू भगवान शंकर के पुरातन मंदिर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण पर भव्य धार्मिक आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारी संख्या में हिन्दू धर्मावलम्बी श्रद्धालुगण आस्था के साथ सम्मिलित हो रहे है। इस आयोजन के अन्तर्गत निकाली जाने वाली कलश यात्रा के लिये मंदिर में कलश पूजन कर सैकड़ा महिलाओं ने ग्राम सीमा की बलजोरा नदी से कलश भरने के लिये मंदिर परिसर से अपनी यात्रा प्रारंभ की। धार्मिक जयघोष के साथ प्रारंभ हुई इस यात्रा में श्रद्धालु महिलाओं ने बलजोरा नदी पहूंचकर अपने कलशो में पवित्र जल भरा और स्वयंभू भगवान शिव के मंदिर के लिये अपनी यात्रा प्रारंभ की। कलश यात्रा के आगे आगे पारम्परिक नगाड़ा समुह द्वारा भी अपने कौशल का प्रदर्शन किया जा रहा था। इस आयोजन को लेकर पूरे ग्राम लोधमा में अपूर्व उत्साह व्याप्त रहा।
सैंकड़ो महिलाओं के द्वारा निकाली गई इस कलश यात्रा में अन्य श्रद्धालु भी सम्मिलित हुए। नदी तक जाते हुए एवं लौटने की अवधि में धार्मिक नारे लगाने के साथ धार्मिक भजन भी गाये जा रहे थे। नदी किनारे से कलश भरकर लौटी महिलाओं ने मंदिर में अपने कलश समर्पित किये। ग्राम के वरीष्ठ नागरिक एवं संरक्षक पंडित निलाम्बर नंदे द्वारा समस्त धार्मिक विधान सम्पन्न कराये गये। मंदिर आगमन पर नन्दे परिवार का बाजे गाजे के साथ स्वागत किया गया।
आयोजन के अन्तर्गत सामूहिक भण्डारा का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें श्रद्धालु आस्थापूर्वक प्रसाद ग्रहण कर रहे है। रात्री में अखण्ड कीर्तन का भी आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम में ग्राम स्वराज मंच हिन्दू स्वाभिमान जागरण भगवा यात्रा का समापन कार्यक्रम भी सम्पन्न होगा।
ग्राम लोधमा में सम्पन्न हो रहे धार्मिक कार्यक्रम एवं ग्राम जयकारी से लोधमा तक हो रही भगवा बाईक रैली के दौरान स्थानीय पुलिस एवं प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। पूरे आयोजन के दौरान पुलिस अधीक्षक डी रविशंकर के मार्गदर्शन व उपपुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के निर्देशन में एसडीओपी कुनकुरी संदीप मित्तल, थाना प्रभारी एल आर चौहान सहित पूरा पुलिस बल शांती व्यवस्था बनाये रखने के लिये सक्रिय रहा।