अवैध रूप से सट्टा खेलाने वाले व्यक्ति के विरूद्ध सिविल लाइन पुलिस एवं सायबर सेल की संयुक्त कार्यवाही : आरोपियों के कब्जे से सट्टा खेलाने में प्रयुक्त 02 नग मोबाईल, लाखों की सट्टा-पट्टी सहित 7,100/- रूपये नगदी रकम की गई जप्त !

Advertisements
Advertisements

अपराध क्रमांक – 146 / 2023, धारा-7 जुआ अधिनियम के अंतर्गत थाना-सिविल लाइन रामपुर ने की कार्यवाही

नाम आरोपी –

01. इरफान खान पिता रिजवान खान पता राधा कृष्ण मंदिर के पास पुराना काशी नगर सिविल लाइन कोरबा

02. रवि शंकर वर्मा पिता भरत वर्मा पता धनवार मोहल्ला पुरानी बस्ती थाना कोतवाली कोरबा

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

कोरबा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 10 अप्रैल 2023 को सिविल लाइन रामपुर पुलिस को जरिये मुखबीर सूचना मिली थी कि घंटाघर चौपाटी के पास इरफान खान और रवि उर्फ सुनील वर्मा अवैध रूप से मोबाइल में इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के मैच में आरसीबी और लखनऊ सुपरजाइंट्स के मैच में सट्टा खेल रहे हैं और लोगों से पैसा लेकर मोबाईल के माध्यम से अवैध रूप से सट्टा खेलवा रहा है। जिसकी सूचना पर पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण को अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एंव नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर सिविल लाइन प्रभारी नितिन उपाध्याय एवं सायबर सेल प्रभारी सनत सोनवानी के नेतृत्व में सिविल लाइन रामपुर पुलिस एवं सायबर सेल टीम घंटाघर चौपाटी कोरबा पहुंची।

जहां चाय दुकान के पास अपने मोबाइल में अवैध रूप से सट्टा खेलते हुए मिले मौके में इरफान खान पिता रिजवान खान पता राधा कृष्ण मंदिर के पास पुराना काशी नगर सिविल लाइन कोरबा और रवि शंकर वर्मा उर्फ सुनील वर्मा पिता भरत वर्मा पता धनवार मोहल्ला पुरानी बस्ती कोतवाली कोरबा लोगों से पैसा लेकर मोबाईल के माध्यम से सट्टा खेलते और खेलाते हुये मिले। पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ करने पर मोबाइल के माध्यम से सट्टा खेलना स्वीकार किया, दोनों के कब्जे से एक-एक एंड्रायड मोबाईल जिसके वाट्सअप में सट्टा-पट्टी लिखा मिला तथा उसके कब्जे से सट्टा-पट्टी की नगदी रकम 7,100/- रूपये मिला। आरोपीयों द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने से आरोपी के विरूद्ध धारा-7 जुआ अधिनियम के तहत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!