कलेक्टर की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित, जिले में चार विधानसभा क्षेत्र में कुल 7 लाख 91 हजार 261 मतदाता

कलेक्टर की अध्यक्षता में राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित, जिले में चार विधानसभा क्षेत्र में कुल 7 लाख 91 हजार 261 मतदाता

April 12, 2023 Off By Samdarshi News

मतदान केन्द्रों के भवन, स्थल, नाम परिवर्तन, युक्तियुक्तकरण एवं सहायक मतदान केन्द्रों के प्रस्ताव के संबंध में की गई चर्चा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, राजनांदगांव

कलेक्टर डोमन सिंह की अध्यक्षता कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में राजनीतिक दलों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतदान केन्द्रों के भवन, स्थल, नाम परिवर्तन, युक्तियुक्तकरण एवं सहायक मतदान केन्द्रों के प्रस्ताव के संबंध में चर्चा की गई। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 में संशोधन के बारे में जानकारी दी गई। बैठक में बताया गया कि धारा 14 के अनुसार अर्हता तिथियां 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई एवं 1 अक्टूबर है। धारा 23 के अनुसार आधार नंबर परिचय हेतु नाम जोडऩा तथा धारा 20 के अुनसार पत्नि व पति के आधार पर साधारण निवासी माना जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन का कार्य पूर्ण कर लिया गया है।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री खेमलाल वर्मा ने बताया कि जिले में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 74-डोंगरगढ़ (अनुसूचित जाति), विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 75-राजनांदगांव, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 76-डोंगरगांव एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 77-खुज्जी सहित कुल 4 विधानसभा क्षेत्र हंै। मतदान केन्द्र की संख्या 1 हजार तथा मतदाता की संख्या 7 लाख 91 हजार 261 है। जिसमें 3 लाख 95 हजार 387 पुरूष मतदाता, 3 लाख 95 हजार 387 महिला मतदाता एवं 9 अन्य मतदाता शामिल हैं। मतदाताओं का आधार सिंडिग का 88.09 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है। आधार सिंडिग मतदाताओं की संख्या 6 लाख 97 हजार 45 है। आधार सिंडिग के लिए शेष मतदाताओं की संख्या 94 हजार 216 है। आधार संकलन का कार्य 1 अगस्त 2022 से किया जा रहा है। सभी मतदाताओं से फार्म 6ख में आधार नंबर की जानकारी बीएलओ एप, वोटर हेल्पलाईन और एनवीएसपी के माध्यम से कर सकते हंै। इस अवसर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि श्री विष्णु लोधी, श्री भगवती प्रसाद वर्मा, श्री तरूण लहरवानी, श्री रूपेश दुबे श्री लघुवीर सिंह वाधवा, श्री महेन्द्र शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।