जशपुर जिला प्रशासन द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के लिए शुरू किया जा रहा है 18 माह का आवासीय स्किलिंग कार्यक्रम

Advertisements
Advertisements

150 सीटे उपलब्ध और मो. नं. -9207284349 पर किया जा सकता है संपर्क

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जिला प्रशासन और नवगुरुकुल जशपुर द्वारा लड़कियों और  महिलाओं के  लिए 18 महीने का आवासीय स्किलिंग  कार्यक्रम शुरु किया जा रहा है। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जशपुर ने बताया कि सॉफ्वेयर प्रोग्रामिंग, ग्राफिक डिजाइन, मैनेजमेंट, फाइनेंस और एजुकेशन  कोर्स शामिल  है। इसमें 150 सीटें उपलब्ध है।

कोर्स करने के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास लड़किया और महिलाएं आवेदन कर सकती  है। किसी भी स्ट्रीम (विज्ञान, कला, वाणिज्य आदि) तथा आईटीआई के छात्र व पूर्व छात्र कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा छात्राओं को निः शुल्क आवासीय सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी और इस कोर्स के साथ- साथ अंग्रेजी संचार और लिडरशिप भी सिखाई जाएगी। कोर्स पूरा होने के बाद अच्छी कंपनियों में प्लेसमेंट भी करवाई जायेगी है। अधिक जानकारी के लिए आप नवगुरुकुल की वेबसाइट देख सकते हैं https://navgurukul.org/  और दिए गए मो. नं. -9207284349 पर संपर्क किया जा सकता है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!