अवैध रूप से सट्टा खेलाने वाले व्यक्ति के विरूद्ध कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल की लगातार कार्यवाही जारी : आरोपी के कब्जे से सट्टा खेलाने में प्रयुक्त एक नग एंड्राइड मोबाइल, सट्टा-पट्टी सहित 3000/- रूपये नगदी रकम की गई जप्त.

Advertisements
Advertisements

आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक – 247/2023, धारा-6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम पंजीबद्ध

नाम आरोपी – अजय विश्वास उर्फ़ चिंटू पिता अमल विश्वास, उम्र 35 वर्ष, निवासी सीतामढ़ी हटरी के पास, थाना कोतवाली, जिला कोरबा

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

कोरबा : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 12 अप्रैल 2023 को कोतवाली पुलिस को जरिये मुखबीर सूचना मिला था कि सीतामढ़ी निवासी अजय विश्वास उर्फ चिंटू नामक युवक लोगों से पैसा लेकर मोबाईल के माध्यम से अवैध रूप से सट्टा खेलवा रहा है। जिसकी सूचना पर पुलिस अधीक्षक महोदय उदय किरण को अवगत कराकर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर नगर निरीक्षक रूपक शर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी सनत सोनवानी के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस एवं सायबर सेल टीम सीतामढ़ी कोरबा पहुंची। जहां अजय विश्वास उर्फ़ चिंटू पिता अमल विश्वास उम्र 35 वर्ष निवासी सीतामढ़ी कोरबा सीतामढ़ी हटरी के पास लोगों से पैसा लेकर मोबाईल के माध्यम से सट्टा खेलाते हुये मिला। पुलिस पार्टी को देखकर सट्टा खेलने वाले भाग गये। अजय विश्वास के कब्जे से एक एंड्रायड मोबाईल जिसके वाट्सअप में सट्टा-पट्टी लिखा मिला तथा उसके कब्जे से सट्टा-पट्टी की नगदी रकम 3000/- रूपये मिला। आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने से आरोपी के विरूद्ध धारा-6 छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम के अंतर्गत विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया है।

इस प्रकरण की कार्यवाही में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा एवं सायबर सेल प्रभारी सनत सोनवानी के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक ईश्वरी प्रसाद लहरें, हायक निरीक्षक राकेश सिंह, आरक्षक राकेश खूंटे, आरक्षक रितेश शर्मा व आरक्षक सुशील की सक्रिय भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!