विश्वास अभियान के अन्तर्गत हॉलीक्रॉस स्कूल घोलेंग में कार्यशाला आयोजित कर विद्यार्थियों को यातायात नियमों, साइबर अपराध, गुडटच बैडटच, महिला विरुद्ध अपराध के संबंध में जानकारी देकर किया गया जागरूक

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर. विश्वास अभियान के अन्तर्गत आज दिनांक 22 नवम्बर सोमवार को हॉलीक्रॉस हायर सेकेंडरी स्कूल घोलेंग जशपुर में पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को पुलिस के कार्यों, सड़क पर चलने के नियम, ट्रैफिक सिग्नल, वाहन चलाते समय सावधानियां, साइबर क्राइम, एटीएम से ठगी, अपने अपने अधिकार के बारे में एवं किसी भी विभाग में शासकीय नौकरी एवं प्राइवेट सेक्टर में जाने के पहले लक्ष्य निर्धारित कर पढ़ाई करने के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया।

यातायात प्रभारी सूबेदार सौरभ चंद्राकर के द्वारा यातायात नियमों, लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया के बारे में तथा गुड सिमेरिटन के संबंध में प्रोजेक्टर में शॉर्ट फिल्म दिखाकर विस्तारपूर्वक विद्यार्थियों को जानकारी दिया गया। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट लगाकर ही वाहन चलाएं, वाहन चलाते समय तीन सवारी बैठ कर वाहन न चलाएं, बिना लाइसेंस के वाहन न चलाएं, शराब सेवन कर वाहन न चलाएं, चार पहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट पहनकर चलाएं, वाहन चलाते समय हमेशा समस्त दस्तावेज लेकर वाहन चलाएं और हमेशा यातायात नियमों एवं संकेतों का पालन करने हेतु विस्तारपूर्वक स्कूली छात्र छात्राओं को समझाईस दिया गया।

साइबर सेल प्रभारी के द्वारा बच्चों को साइबर अपराध (धारा, आईटी एक्ट)के बारे में जैसे फोन पे, गूगल पे, फेसबुक, व्हाट्सएप, ट्विटर, इंस्टाग्राम, एनीडेस्क में होने वाली फ्रॉड के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया गया। भविष्य में होने वाली फ्रॉड से बचने और बचाने के संबंध में स्कूली छात्र छात्राओं को विस्तारपूर्वक समझाईस दिया गया।

शिकायत शाखा प्रभारी द्वारा मानसिक प्रताड़ना (टॉर्चर), महिलाओ के विरुद्ध होने वाले अपराध, गुडटच -बैडटच , सांप काटने का उपायों को  लेकर सभी उपस्थित छात्र छात्राओं को जानकारी दी गई।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक जशपुर, स्कूल की प्राचार्य सिस्टर सुचिता बड़ा, सिस्टर लायसा, यातायात प्रभारी सूबेदार चंद्राकर, साइबर प्रभारी स.उ.नि. नसरुद्दीन अंसारी, शिकायत शाखा प्रभारी उ.नि. सुश्री रश्मि थॉमस, सहायक उप निरीक्षक राजकुमार, आरक्षक सोहन साय, आरक्षक ओबेद मिंज, आरक्षक वाटर इक्का उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!