अंबेडकर जयंती पर लालबाग, जगदलपुर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, बाबा साहेब की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण.
April 14, 2023दीवार लेखन अभियान में बनाया कमल चिन्ह लोगों से कहा प्रधानमंत्री के विजन को समर्थन देकर भारत के विकास में दें योगदान
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर
रायपुर : भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने लालबाग, जगदलपुर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, साथ ही उनके कार्यों व परिश्रमों को याद कर उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आज हमें इस बात से अभिभूत होना चाहिए कि आज देश जो तरक्की कर रहा है, इसमें बाबा साहेब अंबेडकर का बहुत बड़ा योगदान है। उन्होंने समाज के हर तबके को समानता के एक सूत्र में पिरोने का काम किया।
इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह दंतेश्वरी मंदिर भी पहुंचे, जहां पूजा-अर्चना कर उन्होंने प्रदेश की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की। भारतीय जनता पार्टी के ‘स्थापना दिवस’ पर प्रारंभ हुए ‘दीवार लेखन’ अभियान में जगदलपुर के वार्ड क्रमांक 15 में दीवार पर कमल का चिन्ह बनाकर लोगों से इस अभियान से जुड़ने की अपील करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के विजन को समर्थन देकर हम सभी को भारत के विकास में योगदान सुनिश्चित करना है।