पत्नी का हत्या करनें वाले पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पत्नी का हत्या करनें वाले पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

April 16, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सूरजपुर

दिनांक 15.04.2023 को ग्राम केदारपुर निवासी मंगल साय ने थाना प्रेमनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका चाचा का लड़का बुधवार साय जो इसके घर के बगल में मिट्टी का नया मकान बना रहा है, पहली पत्नी की मृत्यु होने के बाद दूसरी पत्नी समुन्द्री बाई को बनाया था उसी के साथ मकान बना रहा था, 14 अप्रैल के शाम को बुधवार साय अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा कर मारपीट कर रहा था जो बचाने के लिए चिल्लाई, यह और इसका छोटा भाई मारपीट करते देखे किन्तु डर से नहीं गए। कुछ देर बाद बुधवार साय आकर बताया कि पत्नी समुन्द्री बाई को मिट्टी लमरने के लिए बोला तो वह मना कर दी जिस कारण डंडे से पत्नी को मारकर हत्या कर दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना प्रेमनगर में अपराध क्रमांक 37/23 धारा 302 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया।

मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी को दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रेमनगर प्रकाश सोनी के मार्गदर्शन में थाना प्रेमनगर की पुलिस ने दबिश देकर आरोपी बुधवार साय पिता सुखलाल उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम केदारपुर, थाना प्रेमनगर को पकड़ा गया। पूछताछ पर उसने पत्नी का हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डण्डा जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। मामले का आरोपी पूर्व में भी मारपीट व हत्या के मामले गिरफ्तार हुआ था जिसे सजा भी मिली थी और कुछ समय पहले ही वह जेल से बाहर आया था। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रेमनगर रूपेश कुंतल, एएसआई अश्विनी पाण्डेय, प्रधान आरक्षक परमेश्वर पैंकरा, आरक्षक बेचूराम सोलंकी, चंद्रकांत बिजनेर, महिला आरक्षक सिंधू कुजूर, सैनिक तुफान सिंह व उमेश चौबे सक्रिय रहे।