सूरजपुर पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर लगाम कसने के लिए चलाया अभियान

सूरजपुर पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर लगाम कसने के लिए चलाया अभियान

April 16, 2023 Off By Samdarshi News

144 वाहन चालकों के विरूद्व हुई एमव्ही एक्ट की कार्यवाही, 46900 रूपये वसूल की गई समन शुल्क

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, सूरजपुर

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.) के सतत् मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देश के बाद जिले के थाना-चौकी की पुलिस के द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया और शनिवार को 1500 लोगों का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस ने छोटे-बड़े सभी वाहनों को रोकवाकर वाहन चालक शराब का सेवन किए है या नहीं उसकी जांच ब्रेथ एनालाइजर से किया, हालाकि कोई भी वाहन चालक शराब के नशे में नहीं पाया गया।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में सड़क हादसों को रोकने की दिशा में पुलिस अधिकारियों के द्वारा किए गए इस चेकिंग अभियान में 144 वाहन चालक जो बिना हेलमेट, बिना लायसेंस, बिना सीटबेल्ड, दो पहिया वाहन में तीन सवारी व बिना दस्तावेज एवं यातायात नियमों का उल्लघंन करने पर उनके विरूद्व मोटर व्हीकल एक्ट के तहत् कार्यवाही कर 46900 रूपये का समन शूल्क अर्जित कर शासन के कोष में जमा किया है। इस दौरान पुलिस के अधिकारियों ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने की समझाईश भी दिया। चेकिंग के दौरान संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की भी चेकिंग की गई।