पीएससी, व्यापम की नि:शुल्क कोचिंग के लिए नटवर स्कूल में मॉक टेस्ट का हुआ आयोजन, मॉडल आंसर हुआ जारी, 23 अप्रैल को भी होगा मॉक टेस्ट

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़

कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन रायगढ़ द्वारा आज जिले के मेधावी प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के लिए नटवर स्कूल, रायगढ़ में नि:शुल्क कोचिंग के लिए मॉक टेस्ट का आयोजन किया गया। जिसमें सीजी पीएससी एवं व्यापम परीक्षा के सिलेबस से प्रश्न पूछे गये थे। माक टेस्ट का मॉडल आंसर जिले की वेबसाईट www.raigarh.gov.in में अपलोड की गई है। इस संबंध में किसी भी परीक्षार्थी द्वारा दावा-आपत्ति जिला परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, कलेक्टर कार्यालय परिसर, रायगढ़ में आज कार्यालयीन समय में प्रस्तुत किया जा सकता है।

अगले सप्ताह रविवार दिनांक 23 अप्रैल 2023 को भी मॉक टेस्ट का आयोजन किया जाएगा। ज्ञात हो कि कल हुए मॉक टेस्ट में कुल 170 विद्यार्थी शामिल हुए। 100 नंबर का पेपर था, जिसमें कुल 50 प्रश्न पूछे गये थे। टेस्ट एक घंटे तक चला। मॉक टेस्ट में प्राप्त उच्चतम प्राप्ताकों के आधार पर 100 प्रतियोगी बच्चों का चयन कर उन्हें नि:शुल्क कोचिंग दिया जाएगा। इस दौरान डिप्टी कलेक्टर सुश्री अक्षा गुप्ता, डीएमसी श्री नरेन्द्र चौधरी, एपीसी श्री भुनेश्वर पटेल एवं श्री भूपेन्द्र पटेल, संस्था प्राचार्य रूबी वर्गीस एवं स्टॉफ  उपस्थित रहे।

ये है मॉडल ऑसर

(1)गरियाबंद, (2)60.24, (3)रिहंद, (4)कवर्धा, (5)जशपुर सामरी पाट, (6)आर्कियन, (7)सरगुजा, (8)एक, (9) छत्तीसगढ़ महासभा, (10)राजेन्द्र प्रसाद शुक्ल, (11)साल वृक्ष, (12) 28 नवंबर (13)4.11′, (14) सूरजपुर, (15) 1, 2 एवं 3 सही है, (16) कोरबा-रायगढ़, (17) सी.ए4, बी3, सी2, डी1, (18) हसदो, (19)सोयाबीन, (20) डी. ए2, बी3, सी4, डी4, (21)10 हजार, (22)9वें, (23)कटघोरा, (24) रेडियो संगवारी, (25)221 रुपए, (26) लोहा, (27)गुप्त युग, (28)चैतन्य, (29) सुमन्त, (30)बीरबल, (31) पुर्तगालियों ने, (32) अरविंद घोष, (33) कैबिनेट मिशन योजना, (34)पिंगली वेंकय्या, (35) एक बार, (36)तीन, (37)6 माह, (38)सम्पत्ति का अधिकार, (39) संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्यों तथा राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्यों द्वारा, (40) आरक्षण विवाद, (41) भारतीय रिजर्व बैंक, (42) हाइड्रोजन, (43) टार्टरिक अम्ल, (44) प्रकाश वैद्युत प्रभाव के लिए, (45)एनीमोमीटर, (46)अटलांटिक महासागर, (47)1 केबी, (48)सरबजोत सिंह, (49) उपर्युक्त सभी, (50) नई दिल्ली।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!