पहले किया नाबालिक का अपहरण बहला फुसलाकर भगा ले गया और किया दुष्कर्म भी,आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पाक्सो एक्ट के अंतर्गत की कार्यवाही
April 18, 2023अपहृता को आरोपी दिनेश निर्मलकर के कब्जे से जम्मू से किया गया बरामद
आरोपी दिनेश निर्मलकर के विरूद्ध धारा 363,376 भादवि 4 पाक्सो एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थीया द्वारा दिनांक 17.01.2023 को थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसकी नाबालिक पुत्री दिनांक 16.01.2023 के रात्रि 07:30 घर से बिना बताये कहीं चली गयी है जिसे अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर अपहरण कर ले जाने की सूचना पर थाना बलौदा में गुम इंसान कमांक 05/23 अपराध क्रमांक 25 / 23 धारा 363 भादवि पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान साइबर सेल से मिली तकनीकी जानकारी के आधार पर अपहृत बालिका एवं संदेही के जम्मू में होने की सूचना पर तत्काल बलौदा पुलिस टीम भेजकर अपहृत बालिका को दिनांक 13.04.2023 को वेलीचरणा सतावरी रोड जम्मू में दिनेश निर्मलकर निवासी जर्वे-ब थाना बलौदा के कब्जे से बरामद कर थाना बलौदा लाया गया तथा पीडिता का महिला पुलिस अधिकारी से कथन कराया गया जिसमें आरोपी दिनेश कुमार निर्मलकर द्वारा भगाकर ले जाना एवं जबरदस्ती दुष्कर्म करना बताने पर प्रकरण में धारा 376 भादवि 4 पाक्सो एक्ट जोड़ी गई। प्रकरण के आरोपी दिनेश कुमार निर्मलकर उम्र 20 वर्ष निवासी जर्वे – ब को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपी को दिनांक 15.04.2023 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे उप निरीक्षक गोपाल सतपथी थाना प्रभारी बलौदा, सउनि कृष्णपाल कवंर, प्र0आर0 गजाधर पाटनवार, आर0 मो० शहबाज, म0आर0 करूणा खैरवार एवं थाना स्टाप का सराहनीय योगदान रहा।