आरपीएफ ने सुरक्षित लौटाया महिला यात्री का छुटा बैग, बैग में था मोबाईल एवं नगदी समेत कुल सवा लाख का सामान

आरपीएफ ने सुरक्षित लौटाया महिला यात्री का छुटा बैग, बैग में था मोबाईल एवं नगदी समेत कुल सवा लाख का सामान

April 20, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

यात्रियों के सुरक्षित और भयमुक्त यात्रा सुनिश्चित करने की दिशा में मंडल संरक्षा विभाग द्वारा बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा रेलवे संपत्ति की सुरक्षा के साथ ही साथ यात्रियों की हर संभव सहायता भी रेलवे सुरक्षा बल द्वारा किया जा रहा है।       

इसी संदर्भ में दिनाँक 18.04.2023 को गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर  एक्सप्रेस के कोच नंबर बी-01 के बर्थ नंबर 60 में रीवा से पेण्ड्रारोड तक यात्रा कर रही महिला श्रीमती स्वाति त्रिपाठी जो वेंकटनगर के शासकीय महाविद्यालय में  अतिथि विहान (इतिहास) के सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत है गाड़ी के वेंकटनगर स्टेशन में रूकने पर जल्दबाजी में उतरने के दौरान अपने बर्थ में अपना लेडिस बैग जिसमें सैंमसंग नोट -5 का मोबाईल कीमत 1,15,000/-(एक लाख पंद्रह हजार रुपये), तथा नगदी लगभग 10870/-(दस हजार आठ सौ सत्तर रुपयें), चार्जर, फोन की लीड एवं दवाईया थी जो छुट गया था | गाडी छूटने पश्चात लेडीज पर्स छूटने की सूचना रेसुब पोस्ट पेण्ड्रारोड को दिये जाने पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा उक्त कोच को अटेंड कर बर्थ से लेडीज पर्स को उतारा गया एवं बैग मिलने की सूचना प्रार्थीया को देकर उनके द्वारा स्वयं पेण्ड्रारोड आरपीएफ थाना में आने पर उनका पर्स सामान के साथ सही सलामत सुपर्द किया गया। उक्त महिला यात्री द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए रेलवे प्रशासन के इस कार्य की खुले दिल से तारीफ की गई।