उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा सन्ना के शांति समिति की बैठक लेकर दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

आगामी दिनांक 22 अप्रैल 2023 को ईद-उल-फितर पर्व, परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया के अवसर पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सन्ना थाना क्षेत्र के शांति समिति के सदस्यों की बैठक उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी.रविशंकर (भा.पु.से.) द्वारा आज थाना सन्ना परिसर में लिया गया।

बैठक में कहा गया कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गौरवशाली परंपरा के अनुरूप ईद का त्यौहार, परशुराम जयंती एवं अक्षय तृतीया साम्प्रदायिक सौहाद्रपूर्ण वातावरण में मिलजुलकर मनाया जायेगा। इस शांति और भाईचारा को बनाये रखने का दायित्व हम सब की जिम्मेदारी है, समिति के सदस्यों से उक्त त्यौहारों के सफल आयोजन हेतु सुरक्षा व्यवस्था बनाये में पुलिस एवं प्रशासन को सहयोग करने हेतु कहा गया। उपस्थित प्रबुद्धजनों ने प्रशासन और पुलिस का पूरी तरह सहयोग करना बताये। उक्त त्यौहार के अवसर पर आवश्यक जगहों को पुलिस बल लगाया जायेगा। जशपुर पुलिस द्वारा सभी सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म में नजर रखी जा रही है, आपत्तिजनक सामग्री और लोक शांति प्रभावित करने वालों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में थाना सन्ना प्रभारी निरीक्षक नंदनलाल राठिया, मो. सोहेल आलम, मो. सब्बू खान, मो. नेम खान, श्री अमित बरवा एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!