लाइवलीहुड कॉलेज में काउंसलिंग एवं प्रवेश परीक्षा आयोजित

लाइवलीहुड कॉलेज में काउंसलिंग एवं प्रवेश परीक्षा आयोजित

April 21, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय पेट्रोरसायन अभियांत्रिकी एवं प्रौद्योगिकी संस्थान (सिपेट) कोरबा द्वारा 20 अप्रैल को लाइवलीहुड कॉलेज जांजगीर में काउंसलिंग एवं प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। इसमें सिपेट अंतर्गत संचालित डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी (डीपीटी) एवं डिप्लोमा इन प्लास्टिक मोल्डिंग टेक्नोलॉजी (डीपीएमटी) कोर्स में प्रवेश हेतु जिले के सभी जनपदों से आए हुए छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व नोडल अधिकारी, कौशल विकास, उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा डिप्टी कलेक्टर नीर निधि नंदेहा ने किया। सिपेट कोरबा से जितेंद्र साहू, रजनीश पांडे, हरिहर खांडे ने प्लास्टिक प्रद्योगिकी से संबंधित जागरूकता प्रदान करते हुए प्रवेश परीक्षा संपन्न कराई। इस अवसर पर सहायक संचालक कौशल विकास प्राधिकरण मयंक शुक्ला एवं महात्मा गांधी नेशनल फेलो निखिल येड़े उपस्थित थे।