छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ (CGPITF) ने स्कूल शिक्षा विभाग में नये शिक्षा सत्र 16 जून से पहले प्राचार्य पदोन्नति का आदेश जारी करने शासन से की पुरजोर माँग
April 21, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ (CGPITF) ने स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत प्रदेश में वर्षों से रुकी हुई प्राचार्य पदोन्नति का आदेश नये शिक्षा सत्र 16 जून 2023 से पहले जारी करने शासन से माँग की हैं। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ (CGPITF) के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं बस्तर संभाग प्रभारी दीपक प्रकाश, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवं कांकेर जिला संयोजक प्रदीप सेन, डोमन लाल डहरिया रायपुर, सुरेश बेर, श्रीमती हीना कश्यप कोंडागांव, मदन कोर्राम, नूतन सिंह ठाकुर, कुसुम गजभिए, सहदेव सिंह, खेलन राम आदि सदस्यों ने “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” के प्राचार्य पदोन्नति की एक सूत्रीय माँग को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा करते हुए बताया कि प्राचार्य पदोन्नति का आदेश नये शिक्षा सत्र 16 जून 2023 से पूर्व जारी कराने शासन से पुरजोर माँग की जावेगी । छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ (CGPITF) ने राज्य में स्कूल शिक्षा विभाग अंतर्गत “टी” तथा ई संवर्ग में 3266 प्राचार्य के रिक्त पद पर “टी” तथा “ई” संवर्ग के नियमित व्याख्याता तथा नियमित प्रधान पाठकों से प्राचार्य पद पर तत्काल पदोन्नति करने की माँग की हैं। छत्तीसगढ़ प्रोग्रेसिव एंड इनोवेटिव टीचर्स फेडरेशन ने प्रदेश में कई वर्षों से बाधित रही प्राचार्य पदोन्नति की विभागीय प्रकिया को शीघ्र प्रारंभ कर हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों में प्राचार्य के रिक्त सभी पदों पर नये शिक्षा सत्र 16 जून के पूर्व प्राचार्य पदोन्नति का आदेश जारी करने की शासन से माँग की हैं। छत्तीसगढ़ प्रगतिशील एवं नवाचारी शिक्षक महासंघ ने प्राचार्य पदोन्नति के लिए पूरे प्रदेश में व्यापक रूप से संघर्ष कर रहे “छत्तीसगढ़ राज्य प्राचार्य पदोन्नति संघर्ष मोर्चा” को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की हैं तथा प्राचार्य पदोन्नति के लिए लोकतांत्रिक रूप से आयोजित किए जाने वाले शांतिपूर्ण आंदोलन में सक्रिय रूप से साथ देने की घोषणा की हैं ।