परिवार परामर्श केन्द्र सिटी कोतवाली जशपुर में प्रकरणों में अपसी समझौते से निपट रहे मामले, 4 में से 3 प्रकरण में हुआ समझौता 1 को न्यायालय जाने की मिली सलाह
November 23, 2021परामर्श केन्द्र की हुई बैठक, कुल 15 प्रकरणों में 4 प्रकरण में दोनो पक्ष हुए उपस्थित
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर. परिवार परामर्श केन्द्र सिटी कोतवाली जशपुर में सदस्य व काउन्सलर की उपस्थिति में बैठक आयोजित कर 3 प्रकरणों में आपसी समझौता कराया गया, एवं 1 प्रकरण में न्यायालय जाने की सलाह दी गई।
जिला मुख्यालय जशपुर स्थित परिवार परामर्श केन्द्र सिटी कोतवाली जशपुर में 15 प्रकरणों की सुनवाई के लिए सदस्य काउन्सलर की उपस्थिति में बैठक आयोजित कर सुनवाई की गई जिसमें 4 प्रकरणों के दोनों पक्ष उपस्थित होने पर 3 प्रकरणों में आपसी समझौता कराया गया एवं 1 प्रकरण में माननीय न्यायालय जाने की सलाह दी गई।
परिवार परामर्श केन्द्र की बैठक में सदस्य काउन्सलर श्रीमती लता श्रीवास्तव, श्रीमती पुष्पा रवानी, सुश्री अनुपा तिर्की, श्रीमती विमता ठाकुर, श्रीमती उषा सोनवानी सहित परिवार परामर्श केन्द्र महिला सेल प्रभारी उप निरीक्षक सुश्री तेजेस्वरी स्वर्णकार एवं उनके सहायोगी स्टॉफ उपस्थित रहे।