राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का हुआ आयोजन, माहवारी स्वच्छता, बाल विवाह, गुड टच बैड टच व 1098 की जानकारी देकर किया गया जागरूक

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बगीचा/जशपुर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा व रानी दुर्गावती फाउंडेशन के विशेष तत्वधान में विकासखंड बगीचा के डीएवी एमपीएस (DAV MPS) बगीचा में राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें जय‌ हो बगीचा के वालंटियर का भी सहयोग रहा। इस कार्यक्रम में सभी बच्चों को माहवारी के दौरान होने वाली समस्याओं,बदलाव, माहवारी के दौरान होने वाली भ्रांतियां और वास्तविकता को कार्ड के माध्यम से एवं उसके निराकरण के उपाय,गुड टच बैड टच की जानकारी साथ ही उनको बाल विवाह जागरूकता एवं 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर की भी जानकारी दी गई, सर्वप्रथम विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक सूर्य रत्न गुप्ता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा द्वारा बताया गया कि माहवारी के दौरान हमें किन किन बातों की सावधानी रखनी चाहिए और इस समय खून की कमी को पूरा करने के लिए हमें क्या-क्या ग्रहण करना चाहिए सभी विषयों पर विस्तार से जानकारी दिए डीएवी स्कूल के प्राचार्य उदय प्रकाश पांडे ने भी बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ अन्य जागरूकता गतिविधियों के विषय में जानकारी दिए,इस कार्यक्रम में शिक्षिका एवं समाजसेवी रेनू पाठक ,अर्चना अम्बस्ट, तूहीना परवीन उपस्थित रहे और अपने विचारों के माध्यम से सभी को जागरूक किए, कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा द्वारा बच्चों को सेनेटरी पैड देकर उनको बताया गया कि माहवारी कोई अभिशाप नहीं बल्कि एक प्राकृतिक वरदान है प्रतिभागी बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया,अंत में डीएवी स्कूल के प्राचार्य को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं रानी दुर्गावती फाउंडेशन की ओर से स्मृति चिन्ह देकर के सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का संचालन सुश्री शालिनी गुप्ता के द्वारा किया गया।

इस कार्यक्रम में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा से विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक, एनएमए आनंद कुमार मिंज,जय हो बगीचा के वॉलिंटियर रानी दुर्गावती फाउंडेशन के सदस्य‌ डीएवी एमपीएस के समस्त स्टॉफ एवं बच्चों विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!