जिले का अंतिम भेंट -मुलाकात भाटापारा अंतर्गत ग्राम कड़ार में, स्थल चिन्हांकन व निरीक्षण में पहुंचे कलेक्टर रजत बंसल
April 24, 2023कार्यक्रम की तैयारियों के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजार
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट-मुलाकात कार्यक्रम तीसरे चरण में बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के भाटापारा विधानसभा अंतर्गत ग्राम कड़ार में प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री श्री बघेल के भाटापारा विधानसभा में प्रस्तावित आगमन को लेकर तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर रजत बंसल कड़ार गोठान पहुंचे। इस दौरान अपर कलेक्टर राजेंद्र गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सत्येंद्र चौबे भी साथ थे। कलेक्टर बसंल ने प्रस्तावित कार्यक्रमों के अनुसार अधिकारियों से तैयारियों का जायजा लिया तथा महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए।
कलेक्टर बसंल ने निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम भेंट- मुलाकात मंच निर्माण व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधिमण्डलों से भेंट मुलाकात हेतु चयनित स्थान निरीक्षण के साथ हेलीपैड एवं सभा स्थल का भी मुआयना किया। उन्होंने हेलीपेड एवं भेंट-मुलाकात सभा स्थल, मंच की तैयारियों के संबंध में निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने कार्यक्रम के रूट-चार्ट के अनुसार सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही कलेक्टर बसंल ने जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम के साथ सिंगारपुर स्थित प्राचीन मावली माता मंदिर पहुंचे और वहां भी उन्होंने मुख्यमंत्री श्री बघेल के आगमन के मद्देनजर मावली माता दर्शन स्थल का निरीक्षण किया।उन्होंने कार्यक्रम से जुड़े अन्य बिन्दुओं के आधार पर तैयारियां करने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान ट्रेफिक तथा सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान एसडीएम सिमगा आशीष कर्मा, एसडीएम भाटापारा नरेंद्र बंजारा, ईई पीडब्लूडी टी सी वर्मा, उप संचालक पशुपालन डॉ. एस पी सिंग, ईई पीएचई एन के पांडेय, प्रभारी उप संचालक कृषि राघव स्वरूप वर्मा सहित अन्य जिला अधिकारी मौजूद थे।