शादी का झांसा देकर युवती का दैहिक शोषण कर 5 माह से फरार चल रहे आरोपी को कोतवाली पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना के बाद से शातिर आरोपी फरार होकर अपना ठिकाना बदलकर कर पुलिस को कर रहा था गुमराह

Advertisements
Advertisements

आरोपी धरमराज कंवर पिता भानु प्रताप सिंह कंवर, उम्र 28 वर्ष, निवासी- भोड़कछार, डुग्गुपारा, चौकी चैतमा, थाना- पाली, जिला कोरबा (छ.ग.) के विरुद्ध अपराध क्रमांक- 1126/2022 धारा 376 (2) (N). 506, 323 भा.द.वि.

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

दिनांक 16.11.2022 को युवती थाना कोतवाली उपस्थित आकर लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि ग्राम भोडकछार, डुग्गुपारा कोरवा निवासी धरमराज कवर नामक युवक शादी करूंगा कहकर मना करने पर जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर जबरजस्ती कई बार बलात्कार किया है कि रिपोर्ट पर थाना कोतवाली कोरबा में अपराध क्रमांक- 1126/ 2022 धारा 376 (2) (N), 506, 323. भा.द.वि. का अपराध दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना के बारे में पुलिस अधीक्षक महोदय श्री उदय किरण को अवगत कराया गया, पुलिस अधीक्षक महोदय ने आरोपी जल्द गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये। घटना के बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरवा विश्वदीपक त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार आरोपी की पत्ता तलाश की जा रही थी। शातिर आरोपी पुलिस से बचने के लिये लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। पुलिस द्वारा आरोपी की पता तलाश हेतु मुखबीर तैनात किया गया था कि दिनांक 23.04.2023 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि आरोपी धरमराज कंवर ग्राम बड़ेबांका, चौकी चतमा, थाना- पाली, जिला कोरबा में किसी के घर छिपा हुआ है कि सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम रवाना किया गया जो पुलिस टीम द्वारा आरोपी धरमराज कंवर को ग्राम बड़ेबाका, चौकी चैतमा, थाना- पाली, जिला कोरबा से  घेराबंदी कर पकड़े जिससे पूछताछ करने पर अपना अपराध स्वीकार करने पर विधिवत हिरासत में लेकर थाना कोतवाली कोरबा लाया गया जहां आरोपी को दिनांक 24.04.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

उपरोक्त कार्यवाही में नगर निरीक्षक रूपक शर्मा के नेतृत्व में उ.नि. प्रेमनाथ बघेल, आर. चन्द्रकांत गुप्ता व आर सुनील राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!