मुख्यमंत्री के सलाहकार ने मधेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि के लिए की प्रार्थना

मुख्यमंत्री के सलाहकार ने मधेश्वर महादेव मंदिर में की पूजा अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि के लिए की प्रार्थना

April 26, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सलाहकार, योजना, नीति, कृषि एवं ग्रामीण विकास श्री प्रदीप शर्मा ने आज जशपुर जिले के कुनकुरी विकासखंड के मयाली नेचर पार्क के समीप स्थित ऐतिहासिक मधेश्वर महादेव मंदिर दर्शन करने पहुँचे। उन्होंने ने मंदिर पहुंचकर महादेव की पूजा अर्चना की कर प्रदेश के लोगों की सुख समृद्धि की कामना की।

श्री प्रदीप शर्मा ने मधेश्वर पर्वत के तराई में स्थित मंदिर परिसर का भ्रमण करते हुए गुफा का अवलोकन किया। कुनकुरी विधायक एवं संसदीय सचिव यूडी मिंज ने प्रदीप शर्मा को जानकारी देते हुए बताया की अभी हालही में मुख्यमंत्री जी यहाँ आयेथे और यहाँ की पूरी जानकारी उनके साथ साझा किया है यहाँ के बैगा ने भी यहाँ की पूरी जानकारी देते हुए मधेशवर महादेव शिवलिंग और गुफा के बारे विस्तृत रूप से जानकारी दिया यहाँ पर हर मन्नत पूरी होती है प्रदीप शर्मा ने यहाँ माथा टेका और पुरे प्रदेश के लिए सुख समृद्धि की कामना की है और इस स्थल को वैश्विक पटल पर स्थापित करने की बात कही है साथ ही मंदिर निर्माण के इतिहास के सबंध में जानकारी ली। इस अवसर पर संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन व विधायक कुनकुरी श्री यू.डी. मिंज, कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल, जिला पंचायत सीईओ श्री जितेंद्र यादव, डीएफओ श्री जितेंद्र उपाध्याय, झारखंड से आए फॉरेस्ट विभाग के अधिकारी,  सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।