मोटर सायकल चोरी करने वाला एक आरोपी गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 01 मोटर सायकल जप्त, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर.

Advertisements
Advertisements

भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर मौका पाकर मोटर सायकल करता था पार, भटगांव बस स्टैंड मीना बाजार से चोरी किए थे मोटरसाइकिल

इस्तगासा क्रमांक 08/2023 धारा 41 (1-4) जा.फौ./379, 34 भादवि के अंतर्गत की गई कार्यवाही

नाम पता आरोपी —

महेंद्र कुमार खुटे पिता स्वर्गीय भरत राम खुटे उम्र 19 वर्ष साकिन जिला पाली सड़क पारा थाना सरसीवा जिला सारंगढ़

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

कोरबा : पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा यू. उदय किरण के दिशानिर्देश में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक विश्वदीप त्रिपाठी के मार्ग़दर्शन पर थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक रूपक शर्मा एवं साइबर सेल प्रभारी सनत सोनवानी के नेतृत्व में बेहतर पुलिसिंग प्रभावशील बनाने के लिए एवं अपराध पर अकुंश लगाने आपराधिक गतिविधियों पर रोकथाम हेतु कार्यवाही की जा रही है।

दिनांक 25 अप्रैल 2023 को मुखबिर से सूचना मिली कि सीतामढ़ी स्थित कुम्हार मोहल्ला के पास एक व्यक्ति हीरो डीलक्स बिना नंबर का बेचने की फिराक में घूम रहा है। जिसकी सूचना पर कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम बनाकर घटना स्थल पर जाकर तस्दीकी कार्यवाही की गई, महेंद्र कुमार खुटे को पूछताछ करने पर आरोपी ने भटगांव बस स्टैंड मीना बाजार से मोटर सायकल चोरी करना बताया। आरोपी के कब्जे से एक सोल्ड हीरो डीलक्स मोटर सायकल इंजन नंबर HA11EPJ9H26436 चेचिस नंबर MBLHAK056J9H25991 का कीमत लगभग 25000/- रूपये को गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। अपराध सदर का घटित करना पाये जाने पर धारा 41 (1-4) / 379 भादवि के अंतर्गत थाना में मामला पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!