विभिन्न संक्रामक बीमारियों से बचने जशपुर स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को इन बातों का पालन करने कहा गया

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लोगों को विभिन्न संक्रामक बीमारियों से बचने के लिए निम्न बातों का पालन करने के लिए कहा गया है। मलेरिया, डेगू, व चिकनगुनिया, जैसे रोगों की रोकथाम के लिए अपने घर ऑगन को साफ -सुथरा रखने एवं अपने घर के आस- पास पानी इकट्ठा नही करने की सलाह दी गई है। दिन में दो बार प्रातः और रात्री में दॉतो को साफ करने और स्वच्छ पानी से मॅुह हाथ धोने के लिए कहा गया है। लोगों को संतुलित एवं पर्याप्त भोजन करने की सलाह दी गई है। बाजार में बिकने वाले चटपटे भोजन का उपयोग कम से कम करने एवं खुले और मसाले तेल का उपयोग नहीं करने की सलाह दी गई है।

इसी प्रकार उल्टी दस्त बीमारियों को रोकने के लिए खाना बनाने और पीने के लिए साफ पानी का ही उपयोग करने के लिए कहा गया है। खाना बनाने के लिए नल, हैण्डपंप, बोर के पानी का उपयोग करने के लिए कहा गया है । गर्मी के मौसम को देखने हुए मटके को ढक्कर एवं डंडी वाले लोटे का उपयोग करने की सलाह दी गई है। खाना बनाने और खाना खाने से पहले अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धोने की सलाह दी गई है। खुजली और त्वचा रोग से बचने के लिए शरीर की साथ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!