जशपुर कलेक्टर ने किया स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा, दूरस्थ और पहुंचविहीन क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के दिये निर्देश

जशपुर कलेक्टर ने किया स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा, दूरस्थ और पहुंचविहीन क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के दिये निर्देश

April 27, 2023 Off By Samdarshi News

ब्रेस्ट कैंसर, सर्विक्स कैंसर एवं हर्निया के बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल में शिविर लगाने के दिए निर्देश

सर्पदंश एवं स्वास्थ्य संबंधी अन्य परेशानियों से मरीज को समय पर अस्पताल पहुंचाने बैगा गुनिया की बैठक आयोजित करने बीएमओ सुनिश्चित करें-कलेक्टर

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की गहन समीक्षा की। उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी तथा दूरस्थ और पहुंच विहीन क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधा बेहतर करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रंजीत टोप्पो, डीपीएम, बीएमओ सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने पूर्व बैठक के पालन प्रतिवेदन समीक्षा की। एवं बीपीएम को स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण एवं मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले में चिकित्सा सुविधा बेहतर करना प्राथमिकता है निष्क्रिय मितानिन के कार्यों की जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए जिससे स्वास्थ्य कार्य बेहतर हो सके, सक्रिय मितानिन का चयन करने कहा। उन्होंने सर्प दंश एवं स्वास्थ्य संबंधी अन्य परेशानियों से मरीज समय पर अस्पताल तक पहुंच सके इसके लिए समस्त विकासखंड बीएमओ को बैगा गुनिया की बैठक आयोजित कर  अस्पताल पहुंचाने एवं अन्य जानकारी देवें जिससे समय पर बेहतर उपचार किया जा सके। कलेक्टर ने हाइड्रोसील, हर्निया, ब्रेस्ट कैंसर, सर्विक्स कैंसर के मरीजों की जानकारी ली एवं बेहतर चिकित्सा उपचार के लिए जिला अस्पताल में हर्निया, ब्रेस्ट कैंसर, सर्विक्स कैंसर उपचार हेतु विशेषज्ञ डॉक्टर को आमंत्रित कर निशुल्क जिला अस्पताल में शिविर लगाने कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए तथा व्यापक प्रचार प्रसार करने कहा। इस दौरान उन्होंने बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए एएनएम को टीकाकरण किट बैग प्रदाय किया।उन्होंने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को प्राथमिकता से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए एवं कार्य में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर सख्त कार्यवाही करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

कलेक्टर ने सभी पीएचसी भवनों में आवश्यक मरम्मत योग्य कार्या को पंचायत की सहयोग से पूर्ण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र की साफ-सफाई, लीकेज-सीपेज की मरम्मत, रंग रोगन, बिजली वायरिंग जैसी समस्याओं का स्थानीय स्तर पर सरपंच-सचिवों की मदद से कार्य पूर्ण करने कहा। उन्होंने मेडिकल उपकरणों की उचित रख-रखाव एवं खराब मेडिकल उपकरणों का मरम्मत कर उपयोग में लेने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने  सभी केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मचारी नियमित समय पर उपस्थित होकर स्वास्थ्य सेवा प्रदाय करने कहा ।

कलेक्टर ने सभी पीएचसी में संस्थागत प्रसव को बढ़ाने एवं शत प्रतिशत प्रसव केंद्रों में कराने के निर्देश दिए। इस हेतु आंगनबाड़ी सहायिका मितानिनों की मदद से एनिमिक एवं हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का चिन्हांकन कर, उनसे संपर्क बनाए रखने एवं उन्हें पूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही। कलेक्टर ने आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत ओ.पी.डी के एवज में शत प्रतिशत क्लेम पूर्ण कराने के लिए कहा। साथ ही ऑनलाइन एंट्री कार्य भी पूर्ण कराने की बात कही। उन्होंने सभी केंद्रों में नियमित रूप से जीवनदीप समिति की बैठक आयोजित करने के लिए कहा एवं केंद्रों का सतत निगरानी रखने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।