कायाकल्प योजना में पुरस्कृत स्वास्थ्य कर्मियों को कलेक्टर ने किया सम्मानित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

कायाकल्प योजना 2022-23 के अंतर्गत 13 अप्रैल 2023 को रायपुर में मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री श्री टी.एस. सिंहदेव की उपस्थिति में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया । इस समारोह में जिले के कोरबा विकासखण्ड के उपस्वास्थ्य उपस्वास्थ्य केन्द्र गढ़-उपरोड़ा ने कायाकल्प योजना अंतर्गत प्रथम स्थान प्राप्त किया। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालपुर को द्वितीय, रानी धनराज कुँवर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र कोरबा, प्रा. स्वास्थ्य केन्द्र कटाईनार, ढोढ़ीपारा, बॉकीमोंगरा को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ है। इसी तरह जिले के शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ढोढीपारा को वर्ष 2021-22 को कायाकल्प का द्वितीय पुरस्कार प्राप्त हुआ है। जिले के गढ़उपरोड़ा उपस्वास्थ्य केन्द्र को पुरस्कार में एक लाख रूपए तथा प्रशस्ती पत्र, शहरी प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र गोपालपुर को डेढ़ लाख रूपए शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ढोढ़ीपारा को वर्ष 2021-22 के लिए द्वितीय पुरस्कार हेतु डेढ़ लाख तथा प्रशस्ति पत्र प्राप्त हुआ है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में पुरस्कार प्रदान करते हुए कहा कि पुरस्कार प्राप्त करने वाली संस्थाओं के अधिकारी और कर्मचारी बधाई के पात्र है जिनके प्रयास से यह पुरस्कार प्राप्त हुआ तथा अन्य स्वास्थ्य संस्थाओं को भी स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने में प्रयास करने चाहिए, जिससे उन्हें भी पुरस्कार प्राप्त हो सकें।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!