जशपुर कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत स्वास्थ्य कार्यक्रमों का जिला स्तरीय समीक्षा किया

स्वास्थ्य केंद्रों में औषधि भंडारण व्यवस्थित रखने एवं अनुपयोगी मेडिकल सामग्रियों को निपटान करने के दिए निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में  स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत समस्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों का जिला स्तरीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों में चल रहे चिकित्सा सुविधा एवं व्यवस्थाओं सहित योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने उन्होंने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को प्राथमिकता से स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

उन्होंने पीएचसी के औषधि  भंडारण  स्थिति की जानकारी ली तथा औषधि भंडारण व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए एवं अनुपयोगी मेडिकल सामग्रियों को तत्काल  निपटान करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी चिकित्सा आमला को हिदायत देते हुए कहा कि औषधि भंडारण व्यवस्थित नहीं पाए जाने पर पीएचसी प्रभारी पर  कार्रवाई होगी। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र  में औषधि भंडारण व्यवस्थित रखने, साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।उन्होंने कहा कि सभी पीएचसी में आने वाले मरीजों को आवश्यक सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने अधिकारियों को निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रंजीत टोप्पो, डीपीएम एवं विभाग के अन्य अधिकारी सहित सभी पीएचसी के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

 कलेक्टर ने सभी पीएचसी में संस्थागत प्रसव को बढ़ाने एवं शत प्रतिशत प्रसव केंद्रों में कराने के निर्देश दिए। इस हेतु आंगनबाड़ी सहायिका मितानिनों की मदद से एनिमिक एवं हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं का चिन्हाकन कर, उनसे संपर्क बनाए रखने एवं उन्हें पूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही एवं गर्भवती महिलाओं को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने, संस्थागत प्रसव हेतु प्रेरित कर आत्मविश्वास जागृत करने कहा। उन सभी केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मचारी नियमित समय पर उपस्थित होकर स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने कहा।

 कलेक्टर ने आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत ओ.पी.डी  में शत प्रतिशत क्लेम पूर्ण कराने के लिए कहा। साथ ही ऑनलाइन एंट्री कार्य भी पूर्ण कराने की बात कही।  उन्होंने गांव में जाकर गर्भवती महिलाओं को चिन्हित कर वजन, हिमोग्लोबिन जांच एवं टीकाकरण के संबंध में जागरूक करने निर्देशित किया।

error: Content is protected !!