स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को जशपुर कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर किया सम्मानित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में  स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों का जिला स्तरीय समीक्षा बैठक के  दौरान स्वास्थ्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदाय कर सम्मानित किया तथा निरंतर मानव सेवा करने के लिए प्रोत्साहित किया।

डॉ. मदन कुमार नायक, आयुष चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेलवा, फरसाबहार क्षेत्र में 99 प्रतिशत टीकाकरण  कवरेज हेतु, डॉ. अमित भगत चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भगोरा के द्वारा उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं के पहचान हेतु, डॉ बबिता मिंज, चिकित्सा अधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र आरा द्वारा उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं के पहचान कार्य में उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र किलकिला को प्रतिमाह औसतन 20 आईपीडी एवं शत-प्रतिशत आयुष्मान क्लेम हेतु, श्री विनोद साव ग्रामीण चिकित्सा सहायक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र   कोलहेन झरिया के द्वारा उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं के पहचान करने हेतु, श्रीमती लक्ष्मी दास ग्रामीण स्वास्थ्य  संयोजक, उप स्वास्थ्य केंद्र घोलेंग के द्वारा गर्भवती महिलाओं की पहचान के लिए, श्रीमती  असुंता एक्का, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक उप स्वास्थ्य केंद्र बड़ों काछार के द्वारा उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं की पहचान के लिए, श्रीमती सीमा, ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक उप स्वास्थ्य केंद्र बनगांव द्वारा उच्च जोखिम महिलाओं की पहचान के लिए एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र छिछली  का प्रतिशत औसतन 25 आईपीडी एवं शत-प्रतिशत आयुष्मान क्लेम हेतु कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!