कुनकुरी साप्ताहिक बाजार में ग्रामीण सब्जी उत्पादक किसान नही बेच पा रहे अपनी फसल, भाजपा किसान मोर्चा ने बैठक कर उठाई आवाज

Advertisements
Advertisements

थोक सब्जी विक्रेताओं के शोषण से ग्रामीण कृषकों को मुक्त कराने की उठी मांग, व्यवस्था सुधारने नगर पंचायत से की मांग

समदर्शी न्यूज कुनकुरी

सब्जी उत्पादक ग्रामीण किसानों को अपनी उपज की सब्जियों को साप्ताहिक बाजार क्षेत्र में आबंटित स्थानों से थोक सब्जी विक्रेताओं द्वारा जबरन हटाकर परेशान किये जाने के प्रकरण को लेकर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की एक बैठक जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा मुनेश्वर सिंह केशर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। सनातन धर्मशाला परिसर में आयोजित इस बैठक में अनेक ग्रामीण कृषक एवं भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

ग्रामीण क्षेत्र के कृषकों को हटाकर थोक सब्जी विक्रेताओं को नगर पंचायत कुनकुरी द्वारा लाटरी के माध्यम से स्थान आबंटित किये जाने की जानकारी कृषकों द्वारा दी गई जिसपर घोर आपत्ती दर्ज की गई है। विगत कई दशकों से इस बाजार क्षेत्र में ग्रामीण कृषक अपने कृषि उत्पादों को अपने निर्धारित स्थानों में बैठकर साप्ताहिक बाजार में बेचते आ रहे है जिन्हे थोक सब्जी विक्रेताओं द्वारा हटाया जाना अन्यापूर्ण है। ग्रामीण कृषकों को पूर्व की भांति अपने निर्धारित स्थानों पर बैठकर अपने सब्जी आदि उत्पादों को बेचने की सुविधा दिये जाने की मांग की गई है। ग्रामीण कृषकों से थोक व्यापारियों द्वारा दबाव डालकर कम मूल्य में सब्जी खरीद लिये जाने की गतिविधि पर भी कड़ी रोक लगाने की मांग की गई है।

नगर पंचायत द्वारा थोक सब्जी विक्रेताओं को स्थान आबंटित किये जाने से तामासिंघा, डोडापानी, लोढ़ाआम्बा, चुल्हापानी, बोड़ाटोगरी, फरसाकानी, बरांगजोर, कोरवाबहरी, श्रीटोली, कुंजारा, पोटकोसेमर, केंदापानी, हल्दीमुण्डा, नकटीमुण्डा, कण्डोरा, गिरहुलडीह, महुवाटोली, लोधमा, नारायणपुर, हस्तीनापुर, नवाटोली, ढ़ोंगाआम्बा, खारीझारिया सहित अनेक समीपवर्ती क्षेत्र के ग्रामीण किसान प्रभावित हो रहे है। ग्रामीण कृषकों को संरक्षण देकर उन्हे बाजार क्षेत्र में पूर्वानुसार स्थान उपलब्ध कराने की मांग की गई है। थोक विक्रेताओं को अलग से सुरक्षित स्थान आबंटित किया जाये जिससे ग्रामीण कृषकों का व्यवसाय प्रभावित न हो।

बैठक में भापजा कुनकुरी मंडल अध्यक्ष श्रीनायक मिश्रा, जिला प्रवक्ता किसान मोर्चा संकेत साय, मंडल अध्यक्ष युवा मोर्चा अमित मिश्रा, जुनेद अहमद ग्रामीण उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, त्रिलोचन यादव ,जगर यादव, विशेश्वर यादव, जिगेन्द्र सिंह मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!