बजरंग दल पर प्रतिबन्ध को लेकर मंत्री टीएस सिंह देव की आई प्रतिक्रिया : कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर लगाम लगाने की बताई जरूरत

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

कांग्रेस के घोषणा पत्र ने देश भर में खलबली मचा दी है। छत्तीसगढ़ में भी सियासी पारा चढ़ा हुआ है। बजरंग दल पर प्रतिबन्ध को लेकर कांग्रेस-भाजपा आमने सामने हैं। इसी बीच स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान सामने आया है।

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव का कहना है कि यह किसी एक दल के बैन लगाने की बात नहीं बल्कि वह सभी दल जो कानून व्यवस्था को बिगाड़ते हैं उन पर अंकुश लगाने की जरूरत है।

मंत्री टी एस सिंह देव ने साफ तौर कहा कि किसी भी पार्टी या दल के बैन लगाने की बात सही नहीं, बल्कि हर उस दल पर प्रतिबंध लगाना चाहिए जो कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का काम करते हैं। टी एस सिंह देव ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि कानून व्यवस्था की बिगड़ी स्थिति को देखते हुए न्यायालय ने खुद मामले में संज्ञान लेकर हेट स्पीच को लेकर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। ऐसे में साफ है कि किसी एक दल धर्म या पार्टी की बात नहीं बल्कि जो भी दल कानून व्यवस्था को बिगाड़ रहे हैं उन पर प्रतिबंध लगना चाहिए।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!