कलेक्टर ने किया हॉस्पिटल का आकस्मिक निरीक्षण,भर्ती हुए मरीजों से की मुलाकात

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजार

कलेक्टर चंदन कुमार ने आज स्वास्थ्य सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेने कसडोल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे.उन्होंने वहां ओपीडी रजिस्टर,कर्मचारियों की उपस्थिति रजिस्टर,फार्मेसी दवाइयों का स्टॉक रजिस्टर का अवलोकन किया। इसके साथ ही उन्होंने भर्ती हुए मरीजों एवं ओपीडी में पहुँचे मरीजों से मुलाकात कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मरीजों ने बताया कि समय पर हमको भोजन की उपलब्ध हो जाती है एवं दवाइयां भी हमे नि:शुल्क मिल रही है। निरीक्षण के दौरान श्री कुमार ने साफ सफाई पर नाराजगी जताते हुए और बेहतर व्यवस्था करनें के निर्देश  सम्बंधित अधिकारियों को दिए है।

इसके साथ ही उन्होंने कसडोल में संचालित एनआरसी सेंटर पहुँचकर वहां एडीमेट हुए बच्चों के माताओं से मुलाकत कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को कुपोषित बच्चों का चिन्हाकन कर और अधिक बच्चों को भर्ती करने का निर्देश दिया है। जिनसे बच्चों को कुपोषण के प्रभाव से बचाया जा सकें।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम भूपेंद्र अग्रवाल,बीएमओ डॉ चौहान सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!