जशपुर : उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं की पहचान करने एवं संस्थागत प्रसव हेतु मितानिन को घर -घर जाकर संस्थागत प्रसव हेतु मोटिवेट करने के दिए निर्देश

Advertisements
Advertisements

उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं की पहचान एवं सही देखरेख हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा में बैठक का हुआ आयोजन

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुर //  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा में स्वास्थ्य अमला का बैठक आयोजित की गई। बैठक में  सभी लैब टेक्नीशियन, सीएचओ, मितानिन ब्लॉक कॉर्डिनेटर व मितानिन पर्यवेक्षक शामिल हुए। उच्च जोखिम गर्भवती महिलाओं के पहचान, सिकल सेल जांच के बढ़ोतरी तथा 9 और 24 तारीख को होने वाले  पीएमएसएमए में सभी गर्भवती महिलाओं का शत प्रतिशत जांच हेतु सभी लैब तकनीशियन को निर्देश दिया गया।

बैठक में ब्लॉक कॉर्डिनेटर और मितानिन पर्यवेक्षक को उच्च गर्भवती महिलाओं का पहचान, मितानिन दावा प्रपत्र के पूरे 49 बिंदु की हर प्रकार के स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर मानदेय हेतु सही क्लेम के निर्देश दिए साथ ही संस्थागत प्रसव हेतु मितानिन को अधिक से अधिक घर भ्रमण करने को कहा गया है।  एनसीडी और  हेल्थ वैलनेस सेंटर एक्टिविटी हेतु समस्त सीएचओ को स्क्रीनिंग, रिस्क्रीनिंग, आभा आईडी, आयुष्मान कार्ड तथा फ्लो अप हेतु और लक्ष्यानुसार अचीवमेंट लाने हेतु निर्देश दिए।बैठक बीएमओ और बीपीएम के द्वारा लिया गया ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!