अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालों पर की जा रही निरंतर कार्यवाही : अवैध शराब बिक्री करने वाला एक आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, आरोपी के कब्जे से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब की गई बरामद, भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में.
May 5, 2023आरोपी संजय जाटवर निवासी कोटाडबरी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के अंतर्गत चांपा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
जांजगीर-चांपा : दिनांक 04 मई 23 को थाना चांपा को सूचना प्राप्त हुई कि चरण नगर कोटाडबरी चांपा निवासी संजय जाटवर अपने घर के पीछे बाड़ी में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री करने हेतु रखा है। जिस पर चांपा पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया, जहाँ आरोपी के कब्जे से 20 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया। जिस पर आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 227/23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी संजय जाटवर उम्र 30 वर्ष निवासी चरण नगर कोटाडबरी द्वारा अवैध शराब बिक्री करना पाये जाने पर आरोपी को दिनांक 04 मई 23 को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया। इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, प्रधान आरक्षक प्रकाश राठौर, आरक्षक माखन साहू, आरक्षक ईश्वरी राठौर, आरक्षक गौरीशंकर राय एवं आरक्षक रोहित कहरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।