कुनकुरी पुलिस ने पेशी के दौरान न्यायालय परिसर से पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए पोस्को एक्ट के आरोपी को कर लिया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

कुनकुरी पुलिस ने पेशी के दौरान न्यायालय परिसर से पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए पोस्को एक्ट के आरोपी को कर लिया गिरफ्तार, भेजा गया जेल

May 5, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपी का अपर सत्र न्यायालय कुनकुरी में थाना तुमला के अपराध क्रमांक 68/2022 धारा 363, 366(क), 376 (2) (n) भादवि एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 4 का प्रकरण विचाराधीन

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी

कुनकुरी : थाना तुमला के पोस्को एक्ट प्रकरण में आरोपी खेल साय खेलसाय पिता अमीर साथ उम्र 32 वर्ष जाति गोंड निवासी ग्राम चैनपुर थाना लखनपुर जिला सरगुजा (छ.ग.) को दिनांक 10 दिसम्बर 2022 को जेल से पेशी हेतु लाये थे। जो न्यायालय परिसर से पुलिस अभिरक्षा से भाग गया था। जिसके विरूद्ध कुनकुरी थाने में भादवि की धारा 224 के अन्तर्गत अपराध पंजीबद्ध कर पता तलाश किया जा रहा था। मुखबीर से सूचना मिली की आरोपी अपने घर आया हुआ है जिस पर कुनकुरी थाना प्रभारी एल आर चौहान अपनी टीम लेकर दबीश दी और फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी प्र.आर. सिम्पलिसियुस केरकेट्टा पुलिस थाना कुनकुरी मे लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 20.12.2022 को रक्षित केन्द्र जिला जेल जशपुर से मुल्जिम एवं वारंट पेशी कराने हेतु माननीय अपर सत्र न्यायालय कुनकुरी 07 मुल्जिम मय जेल वारंट तथा माननीय JMFC न्यायालय कुनकुरी का 02 प्रति जेल वारंट लेकर शासकीय जेल वाहन क्रमांक CG03 5497 के चालक आरक्षक दिनेश कुमार भगत के साथ न्यायालय कुनकुरी लाये थे। सभी मुल्जिमों व वारंटो का सम्बंधित न्यायालय में पेशी कराने के बाद न्यायालय के बंदीगृह में सभी मुल्जिमों को हथकड़ी लगाकर वापस जशपुर ले जाने के लिए न्यायालय परिसर में खड़ी शासकीय जेल वाहन क्रमांक CG03 5497 में बैठाने ले जा रहे थे कि शाम करीबन 6.30 बजे थाना तुमला के अपराध क्रमांक 68/2022 धारा 363, 366(क), 376 (2) (n) भादवि एवं लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 4, 6 का बंदी खेल साय पिता अमीर साथ उम्र 32 वर्ष जाति गोंड निवासी ग्राम चैनपुर थाना लखनपुर जिला सरगुजा (छ.ग.) का हाथ में लगे हथकड़ी को सरका कर निकाल कर भागने लगा जिसे अभिरक्षा में लगे पुलिस स्टाफ के द्वारा बंदी का पीछा किया गया किन्तु अंधेरे का फायदा उठाकर बंदी खेल साय भाग गया काफी खोजबीन करने के बाद भी आरोपी नहीं मिला कि रिपोर्ट पर थाना कुनकुरी के अपराध क्रमांक 278/2022 धारा 224 भा.द.वि. का प्रकरण दर्ज कर आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था।