जिला जशपुर मुख्यालय के बाजारडांड क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारू करने पुलिस ने की पहल : सड़क किनारे खड़े बेतरतीब दो पहिया, चार पहिया वाहन चालकों एवं सड़क किनारे फेरी लगाने वालों को यातायात पुलिस ने दी समझाईश,

जिला जशपुर मुख्यालय के बाजारडांड क्षेत्र में यातायात व्यवस्था सुचारू करने पुलिस ने की पहल : सड़क किनारे खड़े बेतरतीब दो पहिया, चार पहिया वाहन चालकों एवं सड़क किनारे फेरी लगाने वालों को यातायात पुलिस ने दी समझाईश,

May 7, 2023 Off By Samdarshi News

सड़क किनारे, सड़क से सटाकर फेरी लगाने व निर्धारित वाहन पार्किंग स्थल से अलग वाहन खड़ा करने पर की जावेगी कानूनी कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

जशपुर : गौरतलब है कि बाजारडांड जशपुर रोड में सड़क किनारे फेरी लगाने व वाहन खड़ा करने से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है एवं दुर्घटना की संभावना भी बनी रहती है। इसी के मद्देनजर पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री डी रविशंकर के दिशा निर्देश तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन व रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन के नेतृत्व में आज दिनांक 07 मई 2023  दिन रविवार को बाजारडांड जशपुर में यातायात पुलिस जशपुर द्वारा सड़क किनारे खड़े दो पहिया, चारपहिया वाहन चालकों को समझाईश देकर निर्धारित पार्किंग स्थल में वाहनों को पार्क कराया गया, साथ ही सड़क से सटाकर दुकान व सब्जी फेरी लगाने वालों को बाजार हेतु निर्धारित स्थल में भेजा गया।

जिससे कि यातायात सुचारू रूप से चल सके एवं संभावित दुर्घटना से बचा जा सके। यदि भविष्य में सड़क किनारे फेरी लगाने, सब्जी बेचने व निर्धारित पार्किंग स्थल से अन्यत्र वाहन खड़ा पाए जाने पर यातायात पुलिस जशपुर द्वारा वैधानिक कानूनी कार्यवाही किए जाने की व्यवस्था से भी अवगत कराया गया।