नशीले इंजेक्शन के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही : 75 नग नशीले इंजेक्शन सहित दो आरोपी हुए गिरफ्तार !

Advertisements
Advertisements

आरोपियों के विरूद्ध धारा 20(सी) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत रामानुजनगर पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सूरजपुर

सूरजपुर : पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने जिले के थाना-चौकी प्रभारियों को नशे के धंधे में लिप्त लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने एवं क्षेत्र में सक्रिय मुखबीर का जाल फैलाने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद से ही जिले की पुलिस नशीले पदार्थ के गोरख धंधे पर सतत् निगाह बनाए हुए है। रविवार को थाना रामानुजनगर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम डगमला जोबापारा में अली अहमद एवं उसकी पत्नी सबिला खातून के द्वारा अपने मकान में अवैध नशीली इंजेक्शन बिक्री करने के लिए रखे है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में थाना रामानुजनगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां विधिवत् दबिश देकर अली अहमद पिता स्वर्गीय अमीर बक्स उम्र 29 वर्ष व सबीला खातून पति अली अहमद उम्र 25 वर्ष को पकड़ा गया। जिनके कब्जे से एविल इंजेक्शन 52 नग, बुप्रेनोर फाईन इंजेक्शन 23 नग कुल 75 नग नशीली इंजेक्शन जप्त किया गया, जिसकी बाजार मूल्य करीब 10 हजार रूपये है। मामले में नशीली इंजेक्शन जप्त करते हुए दोनों आरोपियों के विरूद्ध धारा 20(सी) एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर गिरफ्तार किया है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी रामानुजनगर विपिन लकड़ा, एसआई मनी प्रसाद राजवाड़े, एएसआई बिसुनदेव पैंकरा, एएसआई मनोज पोर्ते, एएसआई छेत्रपाल सिंह, प्रधान आरक्षक फिरोज खान, प्रधान आरक्षक फुलमति, आरक्षक दीपक यादव, आरक्षक धनंजय साहू, आरक्षक दीवान सिंह, आरक्षक दुबे सिंह व आरक्षक चन्द्रकुमार साहू सक्रिय रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!