विश्व रेडक्रॉस दिवस के अवसर पर जशपुर जिले के सभी विकासखंड में रेडक्रॉस दिवस का हुआ  आयोजन

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

विश्व रेडक्रॉस दिवस पर जिला रेडक्रॉस  सोसायटी जशपुर के द्वारा जिलें के सभी विकासखंड मुख्यालय में भी रेडक्रॉस दिवस का  आयोजन किया गया। जिला मुख्यालय जशपुर में कलेक्टर एवं अध्यक्ष भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी जिला जशपुर के मार्गदर्शन सर्व प्रथम जिला चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें जिला समन्वयक (रेडक्रॉस) रूपेश कुमार पाणिग्राही सहित 23 लोगो ने शिविर में रक्त दान कर किया ।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजीव जैन और संजय अग्रवाल के सहयोग से जिला चिकित्सालय के सभी मरीज को फल वितरण किया गया। कार्यक्रम मे शासकीय रामभजन राय महाविद्यालय जशपुर में रेडक्रॉस के ऊपर विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया था, जिसमे कई बुद्धिजीवियों ने अपना अपना विचार संगोष्ठि में रखे। संस्था के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित ने कहा कि रेडक्रॉस मानवता का सेवा है पर अपना विचार रखा, जिला समन्वयक ने विस्तार रेडक्रॉस को बताया साथ ही ऊर्जावान बातों से छात्र छात्राओं को प्रेरित किया। कार्यक्रम के अंत मे मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ रंजीत टोप्पो ने प्रेरणात्मक उदाहरण के माध्यम से रेडक्रॉस को बताया । इस आयोजन मे जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण, संस्था के प्रभारी विनायक तिवारी, के साथ सभी प्रोफसर एवं शिक्षक गण उपस्थित रहे ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!