नशे के सिरप के साथ विक्रेता चढ़ा पुलिस के हत्थे, आरोपी के कब्जे से 79 नग मादक पदार्थ सिरप किया गया बरामद, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.
May 10, 2023आरोपी के विरूद्ध थाना चांपा में अपराध क्रमांक 252/23 धारा 21 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध
आरोपी नाथूराम पटेल निवासी डोंगाघाट को दिनांक 09 मई 23 को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में
समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
चांपा : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 09 मई23 को थाना चांपा में सूचना प्राप्त हुई थी कि नाथूराम पटेल निवासी डोंगाघाट अपने घर में नशे की कोरेक्स सिरप बिक्री कर रहा है, जिस पर चांपा स्टाफ द्वारा रेड कार्यवाही किया गया, जहाँ आरोपी के मकान के अंदर कमरे के दीवान में रखे थैला एवं बैग में कुल 79 नग नशे की सिरप मादक पदार्थ ओनरेक्स व ओनरिक्स सिरप मिली। जिसे जप्त कर नारकोटिक्स एक्ट के प्रावधानों के तहत् विधिवत् कार्यवाही कर आरोपी के विरूद्ध थाना चांपा में अपराध क्रमांक 252/23 धारा 21 एनडीपीएस एक्ट पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी नाथूराम पटेल पिता मुरीत राम पटेल निवासी वार्ड नंबर 07 डोंगाघाट चांपा को दिनांक 09 मई 23 को न्यायालय में पेश किया गया, जहॉ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया। इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक – मनीष सिंह परिहार, सहायक उपनिरीक्षक – रामप्रसाद बघेल, सहायक उपनिरीक्षक – बेलसज्जर लकड़ा, प्रधान आरक्षक – प्रकाश राठौर, महिला प्रधान आरक्षक – श्यामा जायसवाल, आरक्षक – ईश्वरी राठौर, आरक्षक – माखन साहू, आरक्षक – गौरीशंकर राय एवं आरक्षक – रोहित कहरा का योगदान रहा।