10 वीं एवं 12 वीं के विद्यार्थियों की स्वर्णिम सफलता पर सासंद गोमती साय ने दी बधाई व शुभकामनाएं

Advertisements
Advertisements

रायगढ़ की विधि भोसले 12 वीं 98.20 अंक व जशपुर के राहुल यादव 10 वीं 98.83 अंक हासिल कर बने स्टेटे टॉपर

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायगढ़/जशपुर

छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज दोपहर 10 वीं और 12 वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए। जिसमें रायगढ़ व जशपुर के छात्र छात्राओं ने बाजी मारी है और मेरिट में स्थान बनाया है। कक्षा 12 वीं में अभिनव विद्या मंदिर हायर सेकेण्डरी स्कूल पुसौर, रायगढ़ की छात्रा कु.विधि भोसले पूरे प्रदेश में अव्वल रही। वे 98.20 प्रतिशत अंकों के साथ स्टेट टॉपर बनीं। इसी तरह शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल कुडेकेला धरमजयगढ़ की दीपिका पटेल ने 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए 9 वें रेंक पर रही और आदर्श ग्राम्य भारती हायर सेकेण्डरी स्कूल पुसौर रायगढ़ की छात्रा रानी महाना ने 95.60 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए 9 वें रेंक पर रही, वही जिला जशपुर से देव कुमार डनसेना 10 वां स्थान रहा। 

कक्षा 10 वीं की परीक्षा में जिला जशपुर से राहुल यादव प्रदेश में अव्वल रहे, पिंकी यादव, एवं सुरज पैंकरा तृतीय स्थान, जिला रायगढ़ के जिंदल आदर्श हायर सेकेण्डरी स्कूल किरोड़ीमल नगर रायगढ़ की छात्रा अदिति भगत 98 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए पूरे प्रदेश के मेरिट लिस्ट में चौथे स्थान पर रही। इसी तरह जिला जशपुर के योगेश सिंह 6 वां स्थान, अंकिता साहू व जिला रायगढ़ के भारत माता पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल पूजेरीपाली सरिया की छात्रा श्रद्धांशी अग्रवाल 97.33 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए 7 वें स्थान पर रही और जिला जशपुर से अनुज कुमार राम, रायगढ़ जिले के स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट इंग्लिश मीडियम स्कूल पुसौर, रायगढ़ की छात्रा खुशी पटेल ने 97.17 प्रतिशत अंक प्राप्त करते हुए 8 वें स्थान पर रही।

विद्यार्थियों को सांसद गोमती साय ने दी बधाई एवं शुभकामनाएं

रायगढ़ सांसद गोमती साय ने जशपुर व रायगढ़ जिले के छात्रों की इस स्वर्णिम सफलता के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। सासंद साय ने कहा कि सभी छात्रों ने रायगढ़ व जशपुर जिले का मान बढ़ाया है। उन्होंने सभी सफल छात्र छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपकी यह सफलता दूसरे छात्रों को भी प्रेरणा देगी।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!