कुनकुरी में बीएलओ की बैठक हुई सम्पन्न

Advertisements
Advertisements

फार्म 6 7 8, विलोपन के कारण, फोटो सिमिलर एंट्री, मतदाता जागरूकता सर्वे, नवविवाहिता सम्मान कार्यक्रम की गई समीक्षा

बीएलओ ऐप संचालन एवं मतदाता पुनरीक्षण में अच्छा प्रदर्शन के लिए 03 बीएलओ हुए सम्मानित

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) एवं निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कुनकुरी श्री अजय किशोर लकड़ा द्वारा समस्त बीएलओ की बैठक स्थानीय शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय कुनकुरी में ली गई। बैठक में मुख्य रूप से फार्म 6 7 8, विलोपन के कारण, फोटो सिमिलर एंट्री, मतदाता जागरूकता सर्वे, नवविवाहिता सम्मान कार्यक्रम के संबंध में समीक्षा की गई और जानकारी संकलित किया गया।

समीक्षा तथा पुनरीक्षण के कार्यों का विवेचन करते हुए  निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा 3 बीएलओ को सम्मानित किया। इनमें श्रीमती करीना लकड़ा मतदान केंद्र क्रमांक 30 जामचुवा-2 को बेहतरीन बीएलओ ऐप संचालन के लिए पुरस्कृत किया गया। साथ ही श्रीमती संतमणि नाग मतदान केंद्र क्रमांक 53 हर्राडांड़ 2 मतदाता पुनरीक्षण एवं गुलनाज बानो को मतदान केंद्र क्रमांक 99 लोधमा-1 में जागरूकता कार्य में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कृत किया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!