जशपुर कलेक्टर ने हस्तशिल्प, पशुपालन, मछली पालन, उद्यानिकी विभाग, रेशम ,कृषि विभाग की ली समीक्षा बैठक

Advertisements
Advertisements

विभागीय योजनाओं का अधिक से अधिक हितग्राहियों को दिलाएं लाभ -कलेक्टर

एक-दो वर्षों में कृषि क्षेत्र में बेहतर उत्पादन कर लाभ अर्जित करने वाले किसानों को चिन्हांकित कर सम्मानित करें

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हस्तशिल्प, पशुपालन, मछली पालन, उद्यानिकी विभाग, कृषि विभाग, रेशम विभाग तथा ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान की समीक्षा बैठक ली और अधिकारियों को शासन की योजना के क्रियान्वयन के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के लिए कहा। उन्होंने सभी विभाग के अधिकारियों को शासन के विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों को दिलाने निर्देशित किया।

कलेक्टर ने  हस्तशिल्प अंतर्गत संचालित कार्यों की जानकारी दी तथा बॉस, छिंद एवं पहाड़ी कोरवा द्वारा बनाए गए लकड़ी के हस्तशिल्प वाले कार्य में बेहतर करने प्रोत्साहित किया। हस्तशिल्प के माध्यम से कारपेट बनाने संबंधी कार्य को भी प्रारंभ करने कहा। कलेक्टर ने उद्यान विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की जानकारी दी तथा सभी योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिए। उन्होंने विभाग अंतर्गत निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने कहा। उन्होंने धान के बदले लीची, नाशपाती सहित अन्य फसलों को लगाने निर्देशित किया। उन्होंने ग्रीन हाउस, शेडनेट, पोली हाउस के माध्यम से खेती किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली एवं लक्ष्य के अनुरूप कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बाड़ी विकास की जानकारी लेकर सामुदायिक बाड़ी से उत्पादित सब्जियों को स्कूलों, छात्रावास में प्रदाय किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने गौठान में मल्टी एक्टिविटी जानकारी ली एव मल्टीएक्टीविटी के तहत पशुपालन, मछलीपालन, मुर्गीपालन, बकरी पालन, बतख पालन जैसी गतिविधियां बढ़ावा  देने कहा। जिले में मछली घर निर्माण करने तथा मत्स्य पालन के लिए प्रशिक्षण देने कहा और गौठान में शिविर लगाने तिथि निर्धारित करने निर्देश दिए।उन्होंने  गौठान में तालाब,केसीसी एवं कितने तालाब लीज में देना है की जानकारी ली एवं हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने कहा। उन्होंने कृषि विभाग से बीज भंडारण एवं वितरण की जानकारी ली और कार्य  में प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अनाज, दलहन,तिलहन, केसीसी की प्रगति की जानकारी ली एवं बेहतर कार्य के लिए  कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए। कलेक्टर  ने अच्छे किसान, किसान मित्र एवं ऐसे किसान जो एक-दो साल में कृषि क्षेत्र में कृषि कर बेहतर लाभ अर्जित किया है चिन्हित कर उन्हें सम्मानित करने उप संचालक कृषि को निर्देशित किया। इस दौरान संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!