आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गृह भेंट कर पालकों को पौष्टिक आहार के बारे में दे रहें जानकारी, बच्चों का वजन कर कुपोषित बच्चों का किया जा रहा चिन्हांकन
May 12, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
महिला बाल विकास विभाग के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा गृह भेंट करके पालकों को जागरूक किया जा रहा है और अपने बच्चों को पौष्टिक भोजन देने कहा गया। साथ ही हरी साग-सब्जियों का अधिक से अधिक सेवन करने के लिए बताया जा रहा है। गंभीर कुपोषित बच्चों का चिन्हांकित करके संबंधित विकासखण्ड के एनआरसी केन्द्र में भर्ती भी की जा रही है, ताकि उचित देखभाल करके बच्चों को सुपोषण की श्रेणी में लाया जा सके।
इसी प्रकार कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों को वजन करके कुपोषित और सुपोषित बच्चों की जानकारी ली जा रही है और कुपोषित बच्चों को दूध, अण्डा, केला पौष्टिक आहार खिलाने के लिए कहा जा रहा है।
स्वास्थ्य विभाग के चिरायु टीम के द्वारा भी आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण के गंभीर बिमारी से ग्रस्ति बच्चों को चिन्हांकित किया जा रहा है। जिनका जिला प्रशासन के द्वारा ईलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।