स्काउट गाईड के लगभग 350 विद्यार्थियों को यातायात शाखा जशपुर द्वारा यातायात संकेतों एवं नियमों की जानकारी देकर किया गया जागरूक : हनुमान टेकरी का भी किया भ्रमण
May 14, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के लगभग 350 स्काउट गाईड के विधार्थियों का 05 दिवसीय कैम्प जिला जशपुर में दिनांक 13.05.2023 से 17.05.2023 तक आयोजित किया गया है। उक्त कैम्प अलग-अलग तिथियों जिले के विभिन्न स्थानों में अलग-अलग जगहों पर लगेगा।
शनिवार कुनकुरी स्थित हनुमान टेकरी के पास पुलिस विभाग द्वारा आयोजित यातायात जागरूकता कार्यक्रम में स्काउट गाइड के विद्यार्थीगण सम्मिलित हुये। उक्त जागरूकता कार्यक्रम डीआईजी सह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डी. रविशंकर (IPS) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में यातायात प्रभारी रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन के द्वारा आयोजित किया गया था, यातायात टीम द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को बैनर, पोस्टर इत्यादित के माध्यम से यातायात नियमों एवं संकेतों के बारे में विस्तारपूर्वक समझाते हुए कहा कि दो पहिया वाहन में तीन सवारी न बैठे, दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट लगाकर वाहन चलाएं, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करें और स्कूली छात्र छात्राओं को कहा कि जब तक उम्र नहीं हो जाता और लाइसेंस नहीं बन जाता तब तक वाहन ना चलाएं। साथी ही उन्हें बाल अपराध, गुडटच-बैडटच, बच्चों एवं महिला संबंधी अपराध के बारे में स्कूली छात्र छात्राओं को विस्तारपूर्वक समझाते हुए उनके बचाव के बारे में जानकारी दिया गया। उक्त स्काउट गाईड का कैंप दिनांक 14.05.2023 एवं दिनांक 15.05.2023 को मयाली नेचर में आयोजित है ततपश्चात कैलाश गुफा (बगीचा) में समापन होगा।
उक्त जागरूकता कार्यक्रम में थाना प्रभारी कुनकुरी उ.नि. लोहरा राम चौहान, यातायात शाखा के स.उ.नि.नरेन्द्र सिंह, प्र.आर. संजय निकुंज, आर. सोहन साय, आर. जनक साय, आर. वाल्टर एक्का एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे।