कुनकुरी राजस्व और नगर पंचायत की टीम द्वारा दुकान के बाहार सामान रखने वालों पर की जा रही कार्यवाही

कुनकुरी राजस्व और नगर पंचायत की टीम द्वारा दुकान के बाहार सामान रखने वालों पर की जा रही कार्यवाही

May 16, 2023 Off By Samdarshi News
Advertisements
Advertisements

निर्धारित सफेद लाईन के बाहर सामान पाए जाने पर होगी समान जप्ती, जुर्माना और सील बंद की कार्यवाही की जाएगी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कुनकुरी/जशपुर

कुनकुरी : राजस्व और नगर पंचायत कुनकुरी के टीम के द्वारा अभियान चलाकर नगरीय क्षेत्र के दुकान के बाहार समान निकाल कर रखने वाले दुकानदारों पर चालान काटने की कार्यवाही की जा रही है और दुकानदारों को टीम द्वारा स्पष्ट निर्देश दिया जा रहा है कि दुकान के बाहार समान न रखें। दुकान के बाहार समान रखे पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी इसके लिए दुकानदार स्वयं जिम्मेदार होंगे।

कुनकुरी नगर पंचायत सीएमओ श्रीमती पुष्पा खलखो ने बताया कि दुकान के बाहार समान रखने से लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है और सड़क बाधित होता है। इसके लिए दुकान के बहार सफेद लाईन खीचा गया है और दुकानदारों को हिदायत दी जा रही है कि दुकान के बहार किसी भी स्थिति में समान न रखें। निरीक्षण के दौरान लाईन के बहार समान पाए जाने पर समान जप्ती के साथ जुर्माना भी लगाया जाएगा और सील बंद की कार्यवाही भी की जाएगी।