सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव में आयुष्मान कार्ड बनाने के संबंध में बैठक हुई आयोजित

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव में आयुष्मान कार्ड बनाने के संबंध में बैठक हुई आयोजित

May 18, 2023 Off By Samdarshi News

बीएलई को पारा, मोहल्ला, टोला में डोर-टू-डोर जाकर कार्ड बनाने एवं सर्वे के कार्य को पूर्ण करने के दिए निर्देश

विकासखंड में सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनाने वाले बीएलई और एमटी को किया गया सम्मानित 

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पत्थलगांव में आयुष्मान भारत कार्ड बनाने को लेकर समीक्षा बैठक रखी गई। शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक के दौरान विकासखंड में सर्वाधिक आयुष्मान कार्ड बनाने वाले बीएलई और एमटी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आयुष्मान भारत के जिला समन्वयक श्री विश्वजीत पंडा, जनपद पंचायत सीईओ डॉ. मरकाम, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. जेम्स मिंज, विकासखंड कार्यक्रम प्रबंधक श्री धर्मेंद्र धुर्वे, समस्त बीएलई एवं एमटी सम्मिलित थे।

जनपद सीईओ ने सभी ग्रामों में आयुष्मान कार्ड बनाने एवं सर्वे के कार्य को 31 मई तक पूर्ण करने के लिए कहा है। उन्होंने सचिव, मितानिन, रोजगार सहायक को छूटे हुए हितग्राही का चिन्हांकित कर कार्ड बनाने हेतु लाने के लिए कहा है साथ ही बीएलई को डोर-टू-डोर जाकर सर्वे के कार्य को पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। सभी बीएलई को पारा, मोहल्ला, टोला में जाकर कार्ड बनाने के लिए कहा गया। उन्होंने से सभी बीएलई को गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए हैं और कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलई के ऊपर सख्त कार्यवाही करने की बात कही है।