पेयजल की समस्या दूर करने विधायक यू. डी. मिंज पंचायत को पानी टैंकर देने के साथ वन संरक्षण का संदेश देते हुए कहा आने वाले कल के लिए जंगल बचाना होगा, वर्ना गंभीर दुष्परिणाम झेलना पड़ेगा
May 19, 2023अब तक 25 टैंकर दिए, टैंकर बेहतर संचालन का जिम्मा महिला समूहों को
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
गर्मी में जिन पंचायतों में पानी की कमी या समस्या होती है , वहां के लोगों के लिए पानी टैंकर की व्यवस्था विधायक यू.डी. मिंज लगातार कर रहे है इसी क्रम में आज उन्होंने ग्राम पंचायत दोडीबाहर, गोरिया,केराडीह को तीन टैंकर प्रदान किया है।
ज्ञात हो कि विधानसभा क्षेत्र में पेयजल समस्या दूर करने के गर्मी की शुरुआत से ही विधायक यू. डी. मिंज और उनकी सक्रिय टीम लगातार काम करती है जिसके फलस्वरूप उन गाँव में पेयजल की समस्या का तत्काल समाधान हो जाता है. क्षेत्र के लोगों के माँग के अनुरूप उन्होंने आज तीन ग्राम पंचायत को टैंकर उपलब्ध कराया है इससे कुछ दिन पूर्व उनके द्वारा ग्राम पंचायत कुंजारा, कंडोरा, कालिबा बैने जोगबहला, नारायणपुर के लिए टैंकर विधायक निधि से प्रदान किया गया है , अब तक विधानसभा क्षेत्र में माँग के अनुरूप उन्होंने कुल 25 टैंकर प्रदान किये है जिन्हे बेहतर संचालन के लिए महिला स्व सहायता समूह को दिया गया है.
गाँव में टैंकर प्रदान करने पेयजल के अतिरिक्त शादी एवं अन्य समारोह में भी इसका उपयोग किया जाने से ग्रामवासियो को इससे काफ़ी सुविधा हो रही है और क्षेत्र की जनता अपने विधायक को आभार व्यक्त कर रही है.
विधायक यू. डी. मिंज ने कहा कि जंगलो के काटने से पानी की समस्या तेजी से बढ़ रही है इस ओर सभी को सोंचना होगा, हमारे आने वाले कल के लिए पेड़ पौधे को लगाना और बचाने की दिशा में तेजी से सबको काम करना होगा, जागरूकता लानी होंगी. सिर्फ बोर खोदने टैंकर की व्यवस्था से पेयजल की समस्या दूर नहीँ होगी यह तात्कालिक व्यवस्था है हमें भविष्य के लिए पानी की चिंता करके उस ओर काम करना होगा।